जानें क्या था पूरा मामला
संभल जिले के बहजोई निवासी अधिवक्ता सत्यपाल सिंह पर बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग कर हमला किया था। इसके बाद घायल अधिवक्ता की मौत हो गई थी। इस घटना में पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। हत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिए एसओजी और सर्विलांस के अलावा पांच टीमों को लगाया गया था। सीसीटीवी और मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल पर काम करते हुए पुलिस ने दोनों शूटर को चिन्हित कर लिया। अलीगढ़ के रहने वाले दोनों शूटर सुशील कुमार और प्रकाश को 2 जनवरी को अरेस्ट किया गया था। यह भी पढ़ें