सम्भल

Live Video: बोरवेल में फंसे किसान को बचाने के लिए इंस्पेक्टर ने लगा दी जा की बाजी

Highlights

बोरवेल की सफाई के दौरान हुआ हादसा
मिटटी धंसने से फंस गया किसान
इंस्पेक्टर ने दिया बहादुरी का परिचय

सम्भलNov 17, 2019 / 05:39 pm

jai prakash

संभल: जनपद के बहजोई थाना क्षेत्र में शनिवार को कुंए की सफाई के दौरान मिटटी की धांग गिरने से एक किसान उसमें फंस गया। जिससे पूरे गांव में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही फ़ोर्स के साथ थाना प्रभारी रविन्द्र प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंच गए और राहत और बचाव शुरू करवाया। मिटटी की धांग लगातार गिर रही थी, इसलिए उन्होंने देरी न करते खुद ग्रामीणों के साथ नीचे उतरकर ग्रामीण को बचाया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इंस्पेक्टर की इस बहादुरी से हर कोई अचम्भित था और तारीफ कर रहा था।

आवाज लगाकर युवक को बुलाया घर के बाहर और फिर कर दिया ये कांड, चीख सुनकर पहुंचा परिवार- देखें वीडियो

ये है मामला

थाना क्षेत्र के ग्राम सादातबाड़ी में किसान बोरवेल का कुआं साफ़ कर रहा था कि तभी अचानक मिटटी गीली होने की वजह से ढहने लगी और किसान उसमें फंस गया। आसपास के किसानों ने शोर मचाया तो लोग इकट्ठा हुए। लेकिन मिटटी गीली होने की वजह से गिरने का खतरा बना रहा और किसान बुरी तरह उसमें फंस गया। ग्रामीणों ने फौरन ही पुलिस को सूचना दी। जिस पर इंस्पेक्टर रविन्द्र प्रताप सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कराया। बहादुरी का परिचय देते हुए जबकि मिटटी धंस रही थी इंस्पेक्टर ग्रामीणों के साथ खाई में उतर गए और सावधानी पूर्वक किसान को निकाल लाये। उन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। फ़िलहाल अब उसकी हालत खतरे से बाहर है। वहीँ ग्रामीण इंस्पेक्टर के इस काम से ख़ासा प्रभावित हुए।

VIDEO: कार की टक्कर के बाद ट्रक ड्राइवर से जमकर मारपीट, पुलिस से दुर्व्यवहार

जान का था खतरा

इंस्पेक्टर रविन्द्र प्रताप ने बताया कि चूंकि मिटटी गीली थी और ज्यादा देर करने से किसान की जान को खतरा बढ़ता जा रहा था। लिहाजा मौके पर जो सही लगा वो फैसला लिया।फ़िलहाल अब वो खतरे से बाहर है।

Hindi News / Sambhal / Live Video: बोरवेल में फंसे किसान को बचाने के लिए इंस्पेक्टर ने लगा दी जा की बाजी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.