संभल। जनपद में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें दो भाईयों ने अपने शौक पूरे करने के लिए रिश्तेदार के सात साल के बेटे का किडनैप कर लिया। जिसके बाद दोनों ने फोन कर बच्चे के परिजनों से फिरौती की मांग की। हालांकि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों किडनैपरों को महज 6 घंटों में ही गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। दरअसल, मामला बहजोई थाना इलाके के मड़नपुर गांव का है। जानकारी के अनुसार गांव निवासी टीकम का 7 वर्षीय बेटा हिमांशु बुधवार को अचानक से लापता हो गया। कुछ ही देर में टीकम के पास फोन आया कि उसे बेटे का किडनैप हुआ है और 6 लाख की फिरौती की मांग की गई। इसकी जानकारी तुरंत टीकम ने पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें
दिवाली पर घर जाने को निकले लोग, रोडवेज बसों में हुई टक्कर तो अस्पताल पहुंच गए एक दर्जन यात्री
उधर, किडनैपिंग का मामला होने के चलते पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इस पर संज्ञान लेते हुुए एसपी यमुना प्रसाद ने तुरंत पुलिस की तीन टीमें गठित की और बच्चे की तलाश के आदेश दिए। जिसके बाद बहजोई थाने के एसओ रविन्द्र सिंह ने सर्विलांस और क्राइम ब्रांच की मदद से जिस नंबर से फोन आया था उसको ट्रेस कर लोकेशन का पता लगाया। फोन की लोकेशन मनोना गांव के जंगल की मिली। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीमों ने अपहरणकर्ताओं की घेराबंदी की। इस दौरान पुलिस को बदमाशों के बीच मुठभेड़ भी हुई। जिसमें पुलिस ने दो सगे भाईयों समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया। यह भी पढ़ें