सम्भल

Sambhal Stepwell: संभल बावड़ी की खुदाई के बीच अचानक निकलने लगी जहरीली गैस, डर से भागे मजदूर, रुकी खुदाई

Sambhal Stepwell: संभल बावड़ी की 12वें दिन खोदाई के दौरान गैस निकलने से हड़कंप मच गया। इस दौरान दूसरी मंजिल के दरवाजे दिखाई दिए। आगे की खोदाई पर धुआं निकलने लगा। मजदूरों को आक्सीजन की कमी भी महसूस हुई। जिस वजह से जहरीली गैस मानकर खोदाई रोक दी गई।

सम्भलJan 02, 2025 / 03:39 pm

Mohd Danish

Sambhal Stepwell: संभल बावड़ी की खुदाई के बीच अचानक निकलने लगी जहरीली गैस..

Sambhal Stepwell News: संभल की बावड़ी में इस समय खुदाई का काम चल रहा है। लेकिन इस बीच चल रहे खुदाई के 13वें दिन खुदाई कार्य रोक दिया गया। दूसरी मंजिल का गेट दिखाई देने के बाद एएसाई की सर्वे टीम को खतरे के संकेत मिले।
यह भी पढ़ें

बिजनौर में वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, चोरी की 7 बाइक बरामद, दो बदमाश अरेस्ट

मजदूरों को बावड़ी के नीचे से धुआं जैसा निकलने के बाद ठेकेदार ने खुदाई कार्य को रुकवा दिया है। एएसाई की टीम ने खतरे की आशंका जताई है। बता दें कि बावड़ी की 12वें दिन खोदाई के दौरान गैस निकलने से खलबली मच गई। लिहाजा जहरीली गैस मानकर खोदाई रोक दी गई।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sambhal / Sambhal Stepwell: संभल बावड़ी की खुदाई के बीच अचानक निकलने लगी जहरीली गैस, डर से भागे मजदूर, रुकी खुदाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.