scriptपीएम मोदी 19 को आएंगे संभल, कल्कि धाम के शिलान्यास में होंगे शामिल, प्रमोद कृष्णम ने दिया था निमंत्रण | PM Modi will attend Kalki Dham in Sambhal on 19th | Patrika News
सम्भल

पीएम मोदी 19 को आएंगे संभल, कल्कि धाम के शिलान्यास में होंगे शामिल, प्रमोद कृष्णम ने दिया था निमंत्रण

Sambhal News: यूपी के संभल जिले के ऐंचोड़ा कंबोह में कल्कि धाम के आयोजन की तैयारी जोरों पर हैं। 19 को होने वाले आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाग लेंगे।

सम्भलFeb 08, 2024 / 10:10 am

Mohd Danish

pm-modi-will-attend-kalki-dham-in-sambhal-on-19th.jpg
Sambhal News Today: बतादें कि उनके आगमन को देखते हुए सुरक्षा समेत अन्य व्यवस्थाओं को पूरा करवाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को संभल पहुंचेंगे। वह कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह कार्यक्रम में भाग लेंगे। पीएम को दौरे को देखते हुए सुरक्षा तैयारियां तेज हो गई हैं। बुधवार को मंडलायुक्त आंजनेय सिंह और डीआईजी मुनिराज ने आयोजन स्थल का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं की तैयारी शुरू कर दी है। एक फरवरी को श्रीकल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम व कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर शिलान्यास का निमंत्रण देकर कार्यक्रम में आने का आग्रह किया था।
दस हजार से ज्यादा साधू-संत होंगे शामिल
इसे स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स से निमंत्रण पत्र मिलने पर आभार जताया था। कृष्णम ने बताया कि ऐंचोड़ा कंबोह में बनने वाला श्री कल्कि धाम विश्व का पहला मंदिर होगा जहां भगवान विष्णु के दस अवतार होंगे। बताया कि श्री कल्कि धाम के निर्माण का सपना 18 वर्ष पहले देखा था जो अब साकार होने जा रहा है। शिलान्यास में देशभर के दस हजार से ज्यादा साधू-संत शामिल होंगे।
रक्षामंत्री राजनाथ और सीएम योगी को भी निमंत्रण
कल्कि धाम के शिलान्यास के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी को भी निमंत्रण दिया गया है। कृष्णम ने लखनऊ में सीएम आवास पर योगी से मुलाकात की थी। इससे पहले कल्कि धाम में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कल्कि धाम के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। कहा कि शिलान्यास समारोह के दृष्टिगत पूरी मुस्तैदी से कार्य को अंजाम देते रहे। जहां जो कार्य चल रहा है, उसकी निगरानी भी करते रहे।
शिलान्यास की तैयारियां जोरों पर
संभल जिले के गांव ऐंचोड़ा कंबोह में बनने वाले श्री कल्कि मंदिर में शिलान्यास की तैयारियां लगातार जारी है। मंदिर के गर्भगृह में भगवान विष्णु के दस अवतार स्थापित होंगे। इसकी तैयारी जोरों से चल रही है। मंगलवार को परिसर में खुदाई और सफाई का कार्य होता रहा। श्री कल्कि मंदिर विश्व का ऐसा पहला मंदिर होगा, जहां भगवान विष्णु के दस अवतार होंगे। इनमें पहले भगवान विष्णु के मत्स्य अवतार, कच्छप अवतार, बराह अवतार, नृसिंह अवतार, वामन अवतार, परशुराम अवतार, श्रीराम अवतार, श्रीकृष्ण अवतार के दर्शन के बाद भगवान कल्कि के दर्शन किए जाएंगे। आचार्य प्रमोद कृष्णम बताते हैं कि पुराणों के अनुसार कल्कि का अंतिम अवतार संभल में होगा।
मंच से 60 फीट दूरी पर होगी बैठने की व्यवस्था
श्रीकल्कि मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंदिर परिसर में शिलान्यास के दौरान मुख्य अतिथियों के मंच पर बैठने व अन्य लोगों के बीच स्थान निर्धारित किए गए। मंच और स्थान के बीच की दूरी करीब 60 फीट रहेगी। कल्कि पीठ से जुड़े स्वयंसेवक भी व्यवस्था को देखने में लगे हैं।

Hindi News / Sambhal / पीएम मोदी 19 को आएंगे संभल, कल्कि धाम के शिलान्यास में होंगे शामिल, प्रमोद कृष्णम ने दिया था निमंत्रण

ट्रेंडिंग वीडियो