मामला आगरा-मुरादाबाद नेशनल हाईवे स्थित गेल कॉलोनी से गांव पंवारी को जोड़ने वाले लिंक मार्ग पर यारा फर्टिलाइजर्स के मैटेरियल गेट के पास की है। बुधवार दोपहर इधर से गुजर रहे राहगीरों को यहां लगे शीशम और कीकर के पेड़ पर लगभग 10 फुट लंबा अजगर चढ़ता दिखाई दिया। थोड़ी ही देर में यहां लोगों को जमावड़ा लगना शुरू हो गया। खेतों में काम कर रहे लोग भी मौके पर पहुंच गए, जिससे वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और अजगर को सुरक्षित नीचे उतारने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अजगर को उतारने के लिए बुलडोजर का सहारा लिया गया। घंटों मशक्कत चली। बाद में वन दरोगा प्रीतम राम, सुरेश और पौधशाला माली रामनिवास ने अजगर को पेड़ से नीचे उतारने में सफलता पाई। क्षेत्रीय वन अधिकारी ब्रजमोहन ने बताया कि करीब 35 किलोग्राम वजन के 10 फुट लंबाई के अजगर को रेस्क्यू कर प्राकृतिक वास नरोरा के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।