सम्भल

Sambhal News: संभल में 10 फीट लंबा अजगर दिखने से मचा हड़कंप, वन विभाग ने इस तरह किया रेस्क्यू

Sambhal News: यूपी के संभल में बुधवार को एक पेड़ पर विशालय अजगर दिखने से हड़कंप मच गया। 10 फीट लंबे इस अजगर को देखने के लिए लोगों को जामवाड़ा लग गया।

सम्भलOct 29, 2024 / 10:18 pm

Mohd Danish

Python In Sambhal

Latest Sambhal News: संभल में आगरा-मुरादाबाद नेशनल हाईवे से कुछ दूरी पर बुधवार को एक पेड़ पर विशालय अजगर दिखने से हड़कंप मच गया। दस फीट लंबे इस अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और अजगर को सुरक्षित नीचे उतारकर नरोरा के जंगल में छोड़ दिया।
मामला आगरा-मुरादाबाद नेशनल हाईवे स्थित गेल कॉलोनी से गांव पंवारी को जोड़ने वाले लिंक मार्ग पर यारा फर्टिलाइजर्स के मैटेरियल गेट के पास की है। बुधवार दोपहर इधर से गुजर रहे राहगीरों को यहां लगे शीशम और कीकर के पेड़ पर लगभग 10 फुट लंबा अजगर चढ़ता दिखाई दिया। थोड़ी ही देर में यहां लोगों को जमावड़ा लगना शुरू हो गया। खेतों में काम कर रहे लोग भी मौके पर पहुंच गए, जिससे वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और अजगर को सुरक्षित नीचे उतारने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अजगर को उतारने के लिए बुलडोजर का सहारा लिया गया। घंटों मशक्कत चली। बाद में वन दरोगा प्रीतम राम, सुरेश और पौधशाला माली रामनिवास ने अजगर को पेड़ से नीचे उतारने में सफलता पाई। क्षेत्रीय वन अधिकारी ब्रजमोहन ने बताया कि करीब 35 किलोग्राम वजन के 10 फुट लंबाई के अजगर को रेस्क्यू कर प्राकृतिक वास नरोरा के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sambhal / Sambhal News: संभल में 10 फीट लंबा अजगर दिखने से मचा हड़कंप, वन विभाग ने इस तरह किया रेस्क्यू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.