सम्भल

Sambhal Violence: संभल में हिंसा का विदेशी कनेक्शन, पाकिस्तानी कारतूस मिलने के बाद एजेंसियों की जांच तेज

Sambhal Violence: यूपी के संभल में पाकिस्तानी कारतूस और खोखे मिलने से पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट हैं। अब जांच में विदेशी फंडिंग की बात भी सामने आने लगी है। पुलिस ने हिंसाग्रस्त इलाके में मेटल डिटेक्टर से सर्च अभियान भी चलाया।

सम्भलDec 05, 2024 / 03:24 pm

Mohd Danish

Sambhal Violence: संभल में हिंसा का विदेशी कनेक्शन..

Sambhal Violence News: एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, संभल के मोहल्ला कोटगर्वी में टंकी रोड पर मंगलवार को कूड़े में पाकिस्तान और अमेरिका निर्मित खोखा और कारतूस मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के साथ ही खुफिया तंत्र भी अलर्ट हो गया हैं। बुधवार को एलआईयू ने दिनभर जामा मस्जिद के पीछे वाली सड़क पर मेटल डिटेक्टर की मदद से नाले-नालियों में और विदेशी कारतूसों की तलाश की, लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा।
यह भी पढ़ें

TMU में मेडिकल स्टूडेंट ने किया सुसाइड, कमरे में झांकते ही साथियों की निकली चीख, मचा हड़कंप

विदेशी फंडिंग के एंगल से भी जांच

मंगलवार को पुलिस की टीमों को छानबीन के दौरान जामा मस्जिद के पीछे टंकी रोड पर पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्टरी में बने 9 एमएम का एक खोखा, एक कारतूस और अमेरिका में निर्मित कारतूस के दो खोखे मिले थे। इसके अलावा 32 बोर के भी दो अन्य खोखे मिले थे। विदेशी कारतूस और खोखे मिलने के बाद पुलिस विदेशी फंडिंग के एंगल से भी जांच में जुट गई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sambhal / Sambhal Violence: संभल में हिंसा का विदेशी कनेक्शन, पाकिस्तानी कारतूस मिलने के बाद एजेंसियों की जांच तेज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.