दूसरे गुट के छात्रों ने जय भीम के नारे का किया विरोध
बनियाठेर थाना के सिकंदर गांव का रहने वाला 12वीं का छात्र गणतंत्र दिवस पर भीमराव अंबेडकर को लेकर भाषण देने पहुंचा था। कॉलेज में भाषण देने के बाद उसने जय भीम जय भारत के नारे के साथ संबोधन पूरा किया। इसी दौरान कॉलेज में दूसरे गुट के छात्रों ने जय भीम का नारा लगाने को लेकर विरोध किया। पीड़ित छात्र को जातिसूचक शब्द कहे। भाषण देने वाला छात्र जब कॉलेज से बाहर निकला तो नारे का विरोध करने वाले छात्रों ने उसके साथ गाली गलौज और मारपीट कर दी।
बनियाठेर थाना के सिकंदर गांव का रहने वाला 12वीं का छात्र गणतंत्र दिवस पर भीमराव अंबेडकर को लेकर भाषण देने पहुंचा था। कॉलेज में भाषण देने के बाद उसने जय भीम जय भारत के नारे के साथ संबोधन पूरा किया। इसी दौरान कॉलेज में दूसरे गुट के छात्रों ने जय भीम का नारा लगाने को लेकर विरोध किया। पीड़ित छात्र को जातिसूचक शब्द कहे। भाषण देने वाला छात्र जब कॉलेज से बाहर निकला तो नारे का विरोध करने वाले छात्रों ने उसके साथ गाली गलौज और मारपीट कर दी।
यह भी पढ़ें
यूपी में कड़कड़ाती ठंड का सितम जारी, लखनऊ नोएडा समेत 50 जिलों में कोहरे और शीत दिवस का रेड अलर्ट
पीड़ित छात्र ने क्या कहा ?पीड़ित छात्र का कहना है कि 26 जनवरी के अवसर पर मैंने स्कूल में भाषण दिया था। संबोधन के अंत में मैंने जय भीम बोल दिया था। इसके बाद कॉलेज में ही दो लड़कों ने पहले मुझे धमकी दी और जातिसूचक शब्द कहे। फिर स्कूल के बाहर मारपीट की।
यह भी पढ़ें
अयोध्या में सिर्फ राम मंदिर नहीं, 6 पौराणिक स्थल भी मौजूद, जानिए राम मंदिर से इनकी दूरी
आरोपी छात्रों के खिलाफ केस दर्ज – चौकी प्रभारीपीड़ित छात्र ने जब इस घटना के बारे में परिवार को बताया तब उसके परिजन और ग्रामीण भड़क गए। छात्र के परिजन, ग्रामीण और आजाद समाज पार्टी के लोग नारेबाजी करते हुए नरौली स्थित पुलिस चौकी पर पहुंच गए। इस मामले में नरौली चौकी प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित छात्र की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।