सम्भल

Mentha Oil: मेंथा ऑयल में आज का रेट 951.2 रुपये प्रति किलो, जानें म‌ंडियों का रेट

Mentha Oil Rate Today: 14 दिसंबर 2023 को Mentha Oil का रेट 951.2 रुपए प्रति किलोग्राम है। मेंथा ऑयल में लगातार तेजी आ रही है। कल यानी 13 दिसंबर को मेंथा ऑयल 948.6 किलोग्रम प्रति किलोग्राम था। जानें मेंथा ऑयल की कीमत।

सम्भलDec 14, 2023 / 12:41 pm

Upendra Singh

Mentha Oil में आज तेजी है। मेंथा आज यानी 955 रुपए ट्रेंड कर रहा है। इस पूरे हफ्ते में मेंथा में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिली है। चंदौसी मेंथा आयल कारोबार के लिए पूरे भारत ममें प्रसिद्ध है। बाहर से आकर लोग मेंथा ऑयल की खेत करते हैं। चंदौसी में रोज टनों में मेंथा ऑयल की खेती करते हैं।
यूपी के ये जिले मेंथा ऑयल के बड़े बाजार
उत्तर प्रदेश में मेंथा ऑयल का उत्पादन संभल, रामपुर, चंदौसी, बाराबंकी, श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर जिलों में होता है। चंदौसी, संभल, बाराबंकी यूपी के बड़े बाजार हैं। मेंथा ऑयल को खरीदने और बेचने के लिए संभल जिला बेहद मशहूर है। भारत में मेंथा ऑयल ट्रेडिंग को संभल से ही जाना जाता है।

बाराबंकी में मेंथा ऑयल रेट क्या हैं?
बाराबंकी मेंथा ऑयल के लिए यूपी में बहुत प्रसिद्ध है। यहां मेंथा तेल की जमकर बिक्री होती है। बाराबंकी में मेंथा ऑयल का आज का रेट जानें।

Hindi News / Sambhal / Mentha Oil: मेंथा ऑयल में आज का रेट 951.2 रुपये प्रति किलो, जानें म‌ंडियों का रेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.