चंद मिनटों में हो गई मौत
मंगलवार की देर शाम प्रेमलाल अपने अन्य मजदूर साथियों के साथ ईंटों को पकाने के लिए ईंधन डाल रहा था। अचानक प्रेमलाल ईंट भट्टे की चिमनी के पास बने होल के पास पहुंचा और ढक्कर उठाकर जलती आग में कूद गया। प्रेमलाल के आग में कूदने की घटना से हड़कंप मच गया। ईंट भट्ठे की आग में जलकर चंद मिनटों में ही प्रेमलाल की मौत हो गई। यह भी पढ़ें