सम्भल

Sambhal Violence: संभल हिंसा में आतंकवादी कनेक्शन की जांच, शाकिर साठा की भूमिका पर सवाल

Sambhal Violence: यूपी की संभल हिंसा (Sambhal Violence) की साजिश पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़ रही है। पुलिस को शक है कि दुबई में बैठे संभल के शारिक साठा बवाल की साजिश में शामिल था।

सम्भलDec 29, 2024 / 12:56 pm

Mohd Danish

Sambhal Violence: संभल हिंसा में आतंकवादी कनेक्शन की जांच..

Sambhal Violence News: एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, संभल में हुई हिंसा (Sambhal Violence) के बाद अब स्थिति सामान्य है और 24 नवंबर को हुई हिंसा के 1 महीना बीत जाने के बाद 50 से ज्यादा हिंसा में शामिल आरोपियों को पुलिस अरेस्ट कर चुकी है। लेकिन एक चीज जिस पर संभल पुलिस पिछले 1 महीने से जांच कर रही है वो है संभल हिंसा (Sambhal Violence) का आईएसआई कनेक्शन है।

शाकिर साठा की भूमिका पर सवाल

संभल की जामा मस्जिद सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुए बवाल (Sambhal Violence) की साजिश का शक दीपा सराय निवासी शारिक साठा पर है। पुलिस की एसआईटी इस आधार पर जांच कर रही है। शारिक साठा देश का बड़ा वाहन चोर है। वह इस समय फर्जी पासपार्ट के जरिए दुबई में जाकर बस गया है। पुलिस को शक है कि शारिक दाऊद इब्राहिम और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता है।
यह भी पढ़ें

बारिश के बाद यूपी में दिखा कड़ाके की ठंड का असर, घने कोहरे की चेतावनी

पुलिस ने छानबीन की शुरू

संभल SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि नखासा थाने में डकैती, लूट, वाहन चोरी, गुंडा एक्ट और गैंगस्टर के मामले शारिक साठा के खिलाफ दर्ज हैं। कई मामले में वह वारंटी है। एसपी ने बताया कि दिल्ली, एनसीआर और अन्य राज्यों में दर्ज मुकदमों का भी रिकॉर्ड मंगाया जाएगा। एसपी ने बताया कि टीम शारिक साठा के संपर्क में रहे लोगों की भी छानबीन कर रही है। जिससे शारिक साठा के गिरोह में शामिल लोगों पर भी कार्रवाई की जा सके। एसपी ने बताया कि शारिक साठा ने यदि पाकिस्तानी व अमेरिकी कारतूस भेजे हैं तो उसके गुर्गों ने ही बवाल में इस्तेमाल किए हैं। उन गुर्गों तक पहुंचने के लिए ही छानबीन शुरू की गई है।

Hindi News / Sambhal / Sambhal Violence: संभल हिंसा में आतंकवादी कनेक्शन की जांच, शाकिर साठा की भूमिका पर सवाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.