सम्भल

संभल में हुआ भीषण सड़क हादसा, कासगंज के 28 श्रद्धालु घायल, अस्पताल में मच गई चीख पुकार

Accident In Sambhal: यूपी के संभल में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। जिसमें ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 28 लोग घायल हो गए। जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सम्भलOct 07, 2024 / 07:37 pm

Mohd Danish

संभल में हुआ भीषण सड़क हादसा

Accident In Sambhal Today: संभल के गुन्नौर थाना क्षेत्र के गांव सैजना मुस्लिम के निकट जनपद कासगंज के गांव नगला तारु के श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली आगे जा रही कार को बचाने के प्रयास में सड़क पर पलट गई। इसमें 28 श्रद्धालु घायल हो गए। पांच की हालत गंभीर है। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी पहुंचाया।
गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। चालक कार को लेकर फरार हो गया। जनपद कासगंज के गांव नगला तारु निवासी मनीष अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली से गांव के श्रद्धालुओं को लेकर गुन्नौर के कादराबाद स्थित देवी मंदिर पर आया था। ट्रैक्टर में करीब 35 महिला, पुरुष व बच्चे सवार थे।
करीब तीन बजे के बाद सभी कादराबाद देवी मंदिर पर दर्शन करने के बाद बुलंदशहर के कर्णवास और बेलोन देवी मंदिर के लिए निकले थे। गुन्नौर के गांव सैजना मुस्लिम के निकट पहुंचे ही थे। उसी समय आगे चल रही कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए।
इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पिकअप से टकरा कर सड़क पर पलट गई। हादसे में 28 लोग घायल हो गए। चीख पुकार मच गई। आसपास मौजूद ग्रामीण राहत कार्य में जुट गए। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने अपने निजी वाहन समेत एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी भेज दिया। जहां पांच लोगों की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। सीओ डॉ. प्रदीप कुमार सिंह सीएचसी पहुंच कर जानकारी ली है।

Hindi News / Sambhal / संभल में हुआ भीषण सड़क हादसा, कासगंज के 28 श्रद्धालु घायल, अस्पताल में मच गई चीख पुकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.