गांव बाकरपुर भैंतरी के आने जाने वाले राहगीरों ने पुलिस को रास्ते के पास एक प्लाट में युवक के बेहोश पड़े होने की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि हयात नगर का हिस्ट्रीशीटर बदमाश बेहोशी की हालत में पड़ा है। इस दौरान उसने लोगों से बेहोश युवक पहचान कराने की कोशिश की। लेकिन पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर बदमाश को सरकारी अस्पताल भेज दिया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
रामपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन हादसा, मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, दिल्ली-लखनऊ रूट प्रभावित
पर्चे ने मचाया हड़कंपतलाशी के दौरान बदमाश की जेब से एक पर्चा बरामद किया गया है। उसमें फर्जी रजिस्ट्री के रामपुर के दो केसों का जिक्र किया गया है। साथ ही जेल में बंद दो लोगों की जमानत को लेकर पचास हजार के लेनदेन की बात कही गई है। उधर पुलिस ने ऐसे किसी जानकारी से इंकार किया है। वहीं बदमाश की हालत गंभीर बताते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया हया। जिला अस्पताल से बदमाश को हायर सेंटर मुरादाबाद रेफर किया।