बता दें कि थाना हयातनगर क्षेत्र के सरायतरीन मोहल्ला कोटला स्थित हिना पैलेस में रविवार को मियां सराय के कटरा बाजार से एक बारात पहुंची। यहां बारातियों में कुछ जान पहचान के लोगों ने निकह के दौरान छुहारे लेने के लिए हाथ बढ़ा दिए। इसी दौरान किसी ने छुहारों के पैकेट में हाथ डाल दिया। बस फिर क्या था शादी के रंग में भंग पड़ गया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। शादी हॉल में लड़का और लड़की पक्ष के जिम्मेदार एक तरफ हो गए और दाएं बाएं के मेहमान आपस में ऐसे भिड़े की कुर्सी और लात घूंसे चल पड़े।
सूचना पाकर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उत्पाद मचा रहे लोगों को सबक सिखा दिया। मेरीज हॉल में कुछ देर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। बाद में क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों बैठकर दोनों पक्षों का समझौता करा दिया।