सम्भल

Sambhal News: संभल में छुहारे लूटने को लेकर आपस में भिड़े मेहमान, जमकर चली कुर्सियां, जानें पूरा मामला

Sambhal News: यूपी के संभल के हयातनगर क्षेत्र के सरायतरीन में एक बारात के दौरान छुहारे लूटने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद विवाद हो गया। जिससे निकाह का माहौल बिगड़ गया। इस विवाद के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई।

सम्भलOct 29, 2024 / 03:05 pm

Mohd Danish

Sambhal News: संभल में छुहारे लूटने को लेकर आपस में भिड़े मेहमान।

Sambhal News News: संभल जिले के सरायतरीन में शादी समारोह में निकाह के समय छुहारे को लेकर ऐसी लूटमार मची कि जमकर लात घूंसे चले और जमकर कुर्सियां भी चली। दोनों पक्षों में खूब मारपीट हुई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झगड़ा करने वालों पर लाठी भांजी और काबू में किया।
बता दें कि थाना हयातनगर क्षेत्र के सरायतरीन मोहल्ला कोटला स्थित हिना पैलेस में रविवार को मियां सराय के कटरा बाजार से एक बारात पहुंची। यहां बारातियों में कुछ जान पहचान के लोगों ने निकह के दौरान छुहारे लेने के लिए हाथ बढ़ा दिए। इसी दौरान किसी ने छुहारों के पैकेट में हाथ डाल दिया। बस फिर क्या था शादी के रंग में भंग पड़ गया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। शादी हॉल में लड़का और लड़की पक्ष के जिम्मेदार एक तरफ हो गए और दाएं बाएं के मेहमान आपस में ऐसे भिड़े की कुर्सी और लात घूंसे चल पड़े।
सूचना पाकर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उत्पाद मचा रहे लोगों को सबक सिखा दिया। मेरीज हॉल में कुछ देर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। बाद में क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों बैठकर दोनों पक्षों का समझौता करा दिया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sambhal / Sambhal News: संभल में छुहारे लूटने को लेकर आपस में भिड़े मेहमान, जमकर चली कुर्सियां, जानें पूरा मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.