सम्भल

Sambhal News: संभल में कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई जुमे की नमाज, युवाओं की उपस्थिति दिखी कम

Sambhal News: यूपी के संभल में जामा मस्जिद में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई। जिसमें 1500 से अधिक लोग शामिल हुए। सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय घेराबंदी, ड्रोन निगरानी और भारी पुलिस बल तैनात रहा।

सम्भलDec 06, 2024 / 08:15 pm

Mohd Danish

Sambhal News: संभल में कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई जुमे की नमाज..

Sambhal News: शुक्रवार को संभल में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई। संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने शुक्रवार को नमाज के बाद मीडिया को बताया कि शाही जामा मस्जिद में शुक्रवार की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। इस दौरान एहतियाती तौर पर फोर्स का पहरा रहा और ड्रोन से निगरानी की गई।
यह भी पढ़ें

शादी का झांसा देकर 4 साल तक किया शोषण, महिला ने एसपी से लगाई गुहार

डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और लोगों से संवाद कर शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही कहा कि यदि कोई माहौल खराब करने का प्रयास करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दी जाए। जिससे पुलिस कार्रवाई कर सके। शुक्रवार की दोपहर 12.30 बजे के बाद से ही जामा मस्जिद में लोग नमाज पढ़ने के लिए पहुंचने शुरू हो गए थे। 1.40 बजे नमाज अदा की गई।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sambhal / Sambhal News: संभल में कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई जुमे की नमाज, युवाओं की उपस्थिति दिखी कम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.