पीड़ित पिता ने बताया कि उनका बेटा मंगलवार की सुबह घर के बाहर अकेला खेल रहा था। इसी दौरान कई खुंखार कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। चीख सुनकर जब तक मौके पर पहुंचे तो कुत्ते चेहरे और शरीर को बुरी तरह नोंच चुके थे। इलाज के लिए सीएचसी असमोली लेकर पहुंचे।
प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पीड़ित पिता ने बताया कि शान उनका इकलौता बेटा था। बालक के मामा दानिश ने बताया कि गांव में काफी कुत्ते हैं। ग्राम पंचायत या अन्य स्तर से इन कुत्तों के पकड़ने की कोई व्यवस्था नहीं है। इसलिए आए दिन कुत्ते लोगों को काटते रहते हैं।