सम्भल

Sambhal News: शिक्षामंत्री बोलीं- ईश्वर के डंडे में नहीं होती आवाज, कुंभ मेले का धूमधाम से होगा आयोजन

Sambhal News: माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने आतंकवादी पन्नू द्वारा कुंभ मेले को लेकर दी गई धमकी पर कहा है कि ईश्वर के डंडे में आवाज नहीं होती। कुंभ मेला का धूमधाम से आयोजन होगा।

सम्भलDec 26, 2024 / 07:40 pm

Mohd Danish

Sambhal News: शिक्षामंत्री बोलीं- ईश्वर के डंडे में नहीं होती आवाज..

Sambhal News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंची गुलाब देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह कालचक्र है, समय के हिसाब से यह सब होता है। जहां मंदिर है, वहां तो कपाट खुलेंगे, चाहे आज, कल या फिर परसों। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है।
यह भी पढ़ें

रेप आरोपी महंत को छुड़ाने के लिए साधुओं का प्रदर्शन, एसपी ऑफिस के बाहर किया भजन-कीर्तन

कुंभ मेले का धूमधाम से होगा आयोजन

पीलीभीत में तीन खालिस्तानी आतंकवादियों के एनकाउंटर के बाद पन्नू की ओर से कुंभ मेले को लेकर दी गई धमकी पर गुलाब देवी ने कहा है कि हमारा प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव है और किसी भी चुनौती का सामना करेगा। कुंभ मेला का धूमधाम से आयोजन होगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sambhal / Sambhal News: शिक्षामंत्री बोलीं- ईश्वर के डंडे में नहीं होती आवाज, कुंभ मेले का धूमधाम से होगा आयोजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.