अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
संभल के चंदौसी में लगभग एक महीने से नाले और रास्तों पर हुए अतिक्रमण को लेकर पुलिस प्रशासन बुलडोजर की कार्रवाई कर रहा है। लेकिन, 24 नवंबर की हिंसा के बाद बुलडोजर की कार्रवाई को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था। तीन दिन से चंदौसी में फिर से बुलडोजर एक्शन शुरू किया गया है। ओवैसी ने X पर किया ट्वीट
इस पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने 4 दिसंबर को ट्वीट पर एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा कि संभल में आज जो बुलडोजर एक्शन हुआ वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ है। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक 15 दिन की नोटिस होनी चाहिए, जिनके घर टूटने वाले हैं उन्हें अपनी बात रखने का मौका देना चाहिए।