script…तो क्या ये कल्कि अवतार की आहट है?, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने किसे बताया शुभ संकेत | discovery of wells and stepwells in Sambhal was termed as the 'arrival' of Kalki Avatar by Pramod Krishnam | Patrika News
सम्भल

…तो क्या ये कल्कि अवतार की आहट है?, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने किसे बताया शुभ संकेत

उत्तर प्रदेश के संभल में हाल ही में खोजे गए नए कूपों और बावड़ियों को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक खास भविष्यवाणी की है। उनका कहना है कि भगवान श्री कल्कि के अवतार से पहले ऐसे चमत्कारिक घटनाएं होती हैं। उन्होंने इसे शुभ संकेत बताते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कल्कि धाम के शिलान्यास के बाद संभल को विशेष आध्यात्मिक मान्यता मिली है।

सम्भलDec 27, 2024 / 09:25 pm

Prateek Pandey

acharya pramod krishnam
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “संभल में जो नए कूप और बावड़ियां मिल रही हैं, वे भगवान के अवतार से पहले होने वाले चमत्कारों का हिस्सा हैं। शास्त्रों और इतिहास के अनुसार भगवान श्री कल्कि का अवतार संभल की धरती पर होगा। इन चमत्कारों को देखकर समझना होगा कि यह संकेत हैं। जैसे-जैसे खुदाई होगी और भी अद्भुत चीजें सामने आएंगी। भगवान के आगमन से पहले उनके इशारों को पहचानना हमारी जिम्मेदारी है।”

दुनिया में हो रही है संभल की चर्चा

प्रमोद कृष्णम ने यह भी कहा कि जो लोग इस चमत्कार को नहीं देख पा रहे हैं, उन्होंने अपने मन और आंखों पर पट्टी बांध रखी है। उनका मानना है कि दुनिया भर में लोग भगवान की प्रतीक्षा कर रहे हैं, और अब समय नजदीक आ रहा है। “संभल में पीएम मोदी के कदम पड़ने और कल्कि धाम के शिलान्यास के बाद से पूरी दुनिया में संभल की चर्चा हो रही है,” उन्होंने कहा।
यह भी पढ़ें

राम मंदिर में पुजारियों के लिए लागू किया गया ड्रेस कोड, अब इस पहनावे में दिखेंगे अर्चक

पीएम मोदी का कदम शुभ संकेत: प्रमोद कृष्णम

प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी के कल्कि धाम शिलान्यास को भी एक शुभ संकेत बताया। उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना भारत के लिए एक महत्वपूर्ण घटना है। भारत ने उनके नेतृत्व में दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। कल्कि धाम शिलान्यास के बाद ऐसा लग रहा है कि सदियों बाद होने वाला अवतार अब जल्द होगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि संभल की धरती के लिए पीएम मोदी के कदम एक शुभ संकेत हैं। “धरती के अंदर छिपे भगवान के रहस्य अब धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं,” उन्होंने आगे जोड़ा।

Hindi News / Sambhal / …तो क्या ये कल्कि अवतार की आहट है?, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने किसे बताया शुभ संकेत

ट्रेंडिंग वीडियो