सम्भल

मृत्यु कूप की खुदाई शुरू, लोगों के बीच है बेहद खास धार्मिक मान्यता

संभल जिले में धार्मिक स्थलों की खोज और जीर्णोद्धार का कार्य तेजी से चल रहा है। इस सिलसिले में जामा मस्जिद के पास एक प्राचीन कुआं मिला है जिसे ‘मृत्यु कूप’ कहा जा रहा है। अब इसकी भी खुदाई शुरू कर दी गई है।

सम्भलDec 26, 2024 / 04:24 pm

Prateek Pandey

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शिव मंदिर की खुदाई के बाद अब अन्य धार्मिक स्थलों की खोज का सिलसिला जारी है। गुरुवार यानी आज जिला प्रशासन ने ऐतिहासिक कुएं मृत्यु कूप की खुदाई और इसके जीर्णोद्धार का कार्य आरंभ कर दिया। 

पांच दिनों से चालू है रानी की बावड़ी की खुदाई

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शिव मंदिर की खुदाई के बाद अब अन्य धार्मिक स्थलों की खोज का सिलसिला जारी है। रानी की बावड़ी की खुदाई का काम भी बीते पांच दिनों से चल रहा है। इसी बीच कोतवाली थाना क्षेत्र के कोट पूर्वी इलाके में इस प्राचीन कुएं की खोज की गई। यह कुआं शाही मस्जिद के पास स्थित है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह कुआं धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व रखता है। कहा जाता है कि इस कुएं के जल में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। 
यह भी पढ़ें

घरेलू विवाद के बाद हैवान बना पति, पत्नी की हत्या कर नहलाया शव, फिर…

सालों से भरा पड़ा है मलबा

राज्य पुरातत्व विभाग की दो सदस्यीय टीम ने बुधवार को यहां का निरीक्षण किया। डीएम के निर्देशानुसार बीते पांच दिनों से इस बावड़ी की खुदाई हो रही है। इस प्रक्रिया में कई ऐतिहासिक संरचनाएं और महत्वपूर्ण अवशेष सामने आ रहे हैं। पुराणों में वर्णित इन प्राचीन कुओं की खुदाई और जीर्णोद्धार की योजना के तहत कार्य किया जा रहा है। वर्षों पहले इन कुओं को या तो मलबे से भर दिया गया था या इन्हें यूं ही छोड़ दिया गया था। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Sambhal / मृत्यु कूप की खुदाई शुरू, लोगों के बीच है बेहद खास धार्मिक मान्यता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.