कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता: ब्रजेश पाठक
संभल हिंसा पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार न्यायपालिका और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पूरा सम्मान करती है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है और कोई भी कानून को हाथ में नहीं ले सकता। दोषियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।हिंसा के बाद पहली बार अदा की गई जुमे की नमाज
शुक्रवार को संभल की शाही जामा मस्जिद में हिंसा के बाद पहली बार जुमे की नमाज अदा की गई। बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग यहां पहुंचे। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे वहीं मस्जिद कमेटी के लोग भी शांति बनाए रखने में सक्रिय रहे। यह भी पढ़ें