सम्भल

Sambhal News: धार्मिक स्थलों पर लगे बिजली मीटरों की होगी जांच, संभल घटना के बाद एक्शन में कमिश्नर

Sambhal News: यूपी के संभल में बिजली चोरी के मामलों को देखते हुए कमिश्नर आन्जनेय कुमार सिंह एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने मंडलीय समीक्षा बैठक में मंडल के सभी जिलों में धार्मिक स्थलों पर लगे बिजली मीटरों की जांच के आदेश दिए हैं।

सम्भलDec 19, 2024 / 10:35 pm

Mohd Danish

Sambhal News: धार्मिक स्थलों पर लगे बिजली मीटरों की होगी जांच..

Sambhal News: बिजली चोरी के मामलों को देखते हुए कमिश्नर आन्जनेय कुमार सिंह एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने मंडलीय समीक्षा बैठक में मंडल के सभी जिलों में धार्मिक स्थलों पर लगे बिजली मीटरों की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि चेकिंग में लोड के अलावा यह भी देखा जाए कि इन धार्मिक स्थलों के मीटरों से अन्य विभिन्न कार्यों के लिए बिजली की खपत तो नहीं की जा रही है।
यह भी पढ़ें

बिजनौर में युवक की गोली मारकर की गई थी हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार

एक्शन में कमिश्नर

बता दें कि आज गुरुवार को मुरादाबाद कमिश्नर ऑफिस में आयोजित बैठक में विकास कार्यों और राजस्व कार्यों पर चर्चा की गई। कमिश्नर ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करें कि मंडल में सभी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्चों में चेकिंग करें। बिजली मीटर लगे होने और संचालित होने की पूरी जानकारी लें। कमिश्नर आन्जनेय कुमार सिंह अधिकारियों को निर्देश दिए है कि बिजली चोरी किसी भी सूरत में नहीं होनी चाहिए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sambhal / Sambhal News: धार्मिक स्थलों पर लगे बिजली मीटरों की होगी जांच, संभल घटना के बाद एक्शन में कमिश्नर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.