scriptमहात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने फूट-फूटकर रोने वाले सपा नेता पर केस दर्ज, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो | case registered against sp leader firoz khan | Patrika News
सम्भल

महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने फूट-फूटकर रोने वाले सपा नेता पर केस दर्ज, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

Highlights:
-सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हुई थी
-सपा नेता फिरोज खान के खिलाफ ईओ से अभद्रता करने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है
-जिसके बाद पालिका के लिपिक ने कहा कि अगर तीन दिन में गिरफ्तारी नहीं होती तो हड़ताल करेंगे

सम्भलOct 18, 2019 / 03:08 pm

Rahul Chauhan

firoz-khan.jpg
संभल। महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की प्रतिमा पर जाकर फूट-फूटकर रोने वाले सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष का वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब आलोचना हुई थी। वहीं अब उसी सपा नेता (SP Leader) पर केस दर्ज हो गया है। दरअसल, सपा नेता फिरोज खान (SP Leader Firoz Khan) के खिलाफ ईओ से अभद्रता करने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसके बाद पालिका के लिपिक ने गांधी प्रतिमा के पास पहुंचकर घोषणा करते हुए कहा कि अहिंसा की नौटंकी करने वालों के खिलाफ भी आज मुकदमा दर्ज हो गया है। अगर उनकी गिरफ्तारी नहीं होती है तो पालिका कर्मचारी हड़ताल कर धरना प्रदर्शन करेंगे।
यह भी पढ़ें

अयोध्या विवाद पर फैसले से पहले मौलाना मदनी ने कहा- SC ने दिया था आश्वासन नहीं होगी मस्जिद से छेड़छाड़, फैसले का इंतजार

बता दें कि चन्दौसी के मुहल्ला लक्ष्मणगंज में एक बच्चे की नाले में डूबकर मौत होने के बाद बुधवार को सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंचे थे। यहां उन्होंने ईओ राजकुमार का घेराव कर अभद्रता की और उनसे धक्का-मुक्की की थी। जिसे लेकर गुरुवार को ईओ की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने सपा नेता फिरोज खान और कार्यकर्ता आमिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें

धरतेरस से पहले गिरे सोने के भाव, चांदी के दामों में उछाल

जिसकी जानकारी होने पर पालिका के कर्मचारी लिपिक प्रमोद वाल्मीकि के साथ फव्वारा चौक स्थित गांधी प्रतिमा पर पहुंचे। यहां लिपिक ने हाथ में रिपोर्ट की कॉपी लेकर कहा कि बच्चे की मौत का सभी पालिका स्टाफ को दुख है लेकिन, ईओ के साथ की गई अभद्रता से पूरे स्टाफ में रोष है। इसके चलते सभी कर्मचारी हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दो अक्टूबर को गांधी जी की प्रतिमा पर आकर अहिंसा वादी होने का ड्रामा करने वाले सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बुधवार को अहिंसा वादी होना कैसे भूल गए। अगर उनकी गिरफ्तारी तीन दिन के अंदर नहीं होती है तो पूरा स्टाफ कार्य बहिष्कार कर आंदोलन करेगा।
गौरतलब है कि दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर फिरोज खां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चन्दौसी के फव्वारा चौक पर पहुंचे। जहां उन्होंने गांधी प्रतिमा पर रोते हुए कहा था कि जिस देश को आप (गांधी) छोड़कर चले गए, वह देश अब बदल गया है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। जिस पर लोगों ने सपा नेता की जमकर आलोचना की थी।

Hindi News / Sambhal / महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने फूट-फूटकर रोने वाले सपा नेता पर केस दर्ज, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो