बता दें कि चन्दौसी के मुहल्ला लक्ष्मणगंज में एक बच्चे की नाले में डूबकर मौत होने के बाद बुधवार को सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंचे थे। यहां उन्होंने ईओ राजकुमार का घेराव कर अभद्रता की और उनसे धक्का-मुक्की की थी। जिसे लेकर गुरुवार को ईओ की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने सपा नेता फिरोज खान और कार्यकर्ता आमिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जिसकी जानकारी होने पर पालिका के कर्मचारी लिपिक प्रमोद वाल्मीकि के साथ फव्वारा चौक स्थित गांधी प्रतिमा पर पहुंचे। यहां लिपिक ने हाथ में रिपोर्ट की कॉपी लेकर कहा कि बच्चे की मौत का सभी पालिका स्टाफ को दुख है लेकिन, ईओ के साथ की गई अभद्रता से पूरे स्टाफ में रोष है। इसके चलते सभी कर्मचारी हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दो अक्टूबर को गांधी जी की प्रतिमा पर आकर अहिंसा वादी होने का ड्रामा करने वाले सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बुधवार को अहिंसा वादी होना कैसे भूल गए। अगर उनकी गिरफ्तारी तीन दिन के अंदर नहीं होती है तो पूरा स्टाफ कार्य बहिष्कार कर आंदोलन करेगा।
गौरतलब है कि दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर फिरोज खां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चन्दौसी के फव्वारा चौक पर पहुंचे। जहां उन्होंने गांधी प्रतिमा पर रोते हुए कहा था कि जिस देश को आप (गांधी) छोड़कर चले गए, वह देश अब बदल गया है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। जिस पर लोगों ने सपा नेता की जमकर आलोचना की थी।