इस दौरान भाकियू कार्यकर्ताओं की कोतवाल से नोकझोंक भी हुई। मामला धनारी थाना परिसर का है जहां ट्रैक्टर और निजी वाहनों को थाने के अंदर खड़ा कर भाकियू टिकैत कार्यकर्ताओं ने धरना दे दिया। थाने में लाउडस्पीकरों से भाकियू नेताओं ने कोतवाल पर गंभीर आरोप लगाए। थाने के अंदर धरने से हालात तनावपूर्ण बन गए। किसानों ने थाने के गेट पर भी वाहन खड़े कर रास्ता बंद कर दिया। पूरे मामले पर बता देंं कि धनारी कोतवाल विद्युत गोयल के खिलाफ दो तीन दिन पूर्व किसानों ने थाने के घेराव का ऐलान किया था।
थाने के भीतर धरने की जानकारी सीओ को हुई तो वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने भाकियू पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बातचीत की। इसी बीच सीओ ने भाकियू कार्यकर्ताओं के सामने हाथ जोड़े तो एक बुजुर्ग कार्यकर्ता ने उठकर सीओ के सिर पर हाथ रखकर उनको आर्शीर्वाद भी दे दिया। कई घंटे बाद धरना समाप्त हो गया। भाकियू पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि आगे भी अगर इसी तरह से कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई तो वे फिर से धरने पर बैठेगे।