scriptSambhal News: मंदिर के पास घर का छज्जा तोड़ा, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी, मकान मालिक ने कही दिल छूने वाली बात | balcony of house near temple was broken in Sambhal | Patrika News
सम्भल

Sambhal News: मंदिर के पास घर का छज्जा तोड़ा, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी, मकान मालिक ने कही दिल छूने वाली बात

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल बाद खुले शिव मंदिर (Shiv Mandir) के पास से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इस बीच मंदिर के बगल में एक मकान का छज्जा तोड़ा गया। इस दौरान पीएएसी बल भारी संख्या में तैनात किया गया।

सम्भलDec 17, 2024 / 11:16 am

Mohd Danish

Sambhal News: संभल में 46 साल बाद खुले शिव मंदिर (Shiv Mandir) के पास से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इस बीच मंदिर के बगल में एक मकान का छज्जा तोड़ा गया। इस दौरान पीएएसी बल भारी संख्या में तैनात किया गया। तो वहीं मकान मालिक ने इसे खुद ही तुड़वा दिया। मकान मालिक का कहना है कि मंदिर ढक रहा था। इसलिए अब खुद ही छज्जा तुड़वा रहे हैं।

श्रद्धालुओं में प्रसन्नता का भाव

संभल के शिव मंदिर (Shiv Mandir) में सोमवार की सुबह और शाम में आरती की गई। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होने के लिए पहुंचे। मंदिर के आचार्य वैभव कृष्ण शास्त्री ने बताया कि सुबह में 300 से ज्यादा श्रद्धालु आरती में शामिल हुए थे। इसी संख्या के बराबर शाम के समय श्रद्धालु शामिल हुए। स्थान कम पड़ रहा है लेकिन लोगों में प्रसन्नता का भाव है। साथ ही बताते चलें कि संभल में 46 साल बाद खुले शिव मंदिर (Shiv Mandir) के पास से अतिक्रमण हटाया जा रहा है।

Hindi News / Sambhal / Sambhal News: मंदिर के पास घर का छज्जा तोड़ा, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी, मकान मालिक ने कही दिल छूने वाली बात

ट्रेंडिंग वीडियो