Atique Murder: शाइस्ता ने UP से लेकर हरियाणा तक फैला रखा है कारोबार, STF को मिली अहम जानकारी
सरकार अतीक के परिवार के साथ जाति दुश्मनी निभा रही- सपा सांसदशफीकुर्रहमान बर्क ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अतीक के परिवार के साथ जाति दुश्मनी निभा रही है, ऐसा नहीं होना चाहिए। मुल्क में इंसाफ और सजा के लिए देश का कानून है। सपा सांसद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने सारी ताकत अपने हाथ में ले रखी हैं। अदालत भी अपनी ताकत का इस तरह इस्तेमाल नहीं करती, जिस तरह से मुख्यमंत्री कर रहे हैं।
सपा सांसद ने योगी सरकार और UP पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि यूपी में सुरक्षा नहीं है, मुल्क में अगर इंसाफ नहीं हो सकता है तो अदालतों को बंद कर देना चाहिए। इसके साथ ही सपा सांसद ने जेले में बंद अतीक के चारों बच्चों की सरकार से सुरक्षा की गारंटी मांगी हैं।