scriptAtiq Ahmad murder: सरकार अतीक के परिवार के साथ जाति दुश्मनी निभा रही- सपा सांसद | Atiq Ahmad murder : Government playing caste enmity with | Patrika News
सम्भल

Atiq Ahmad murder: सरकार अतीक के परिवार के साथ जाति दुश्मनी निभा रही- सपा सांसद

Atiq Ahmad murder: संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद योगी सरकार पर जमकर हमलो बोला है। उन्होंने सरकार से अतीक के लड़कों के सुरक्षा की मांग की है।

सम्भलApr 19, 2023 / 05:13 pm

Prashant Tiwari

atiq-ahmad-murder-government-playing-caste-enmity-with

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क

माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद प्रदेश में राजनीति तेज होती जा रही है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अतीक की हत्या को अपराध की पराकाष्ठा बताया था। अब उनके पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने योगी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया हैं। सपा सांसद ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए अतीक के चारों लड़कों के लिए सुरक्षा की मांग किया है।
यह भी पढ़ें

Atique Murder: शाइस्ता ने UP से लेकर हरियाणा तक फैला रखा है कारोबार, STF को मिली अहम जानकारी

सरकार अतीक के परिवार के साथ जाति दुश्मनी निभा रही- सपा सांसद
शफीकुर्रहमान बर्क ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अतीक के परिवार के साथ जाति दुश्मनी निभा रही है, ऐसा नहीं होना चाहिए। मुल्क में इंसाफ और सजा के लिए देश का कानून है। सपा सांसद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने सारी ताकत अपने हाथ में ले रखी हैं। अदालत भी अपनी ताकत का इस तरह इस्तेमाल नहीं करती, जिस तरह से मुख्यमंत्री कर रहे हैं।
सरकार अतीक के लड़कों की सुरक्षा की गारंटी दें
सपा सांसद ने योगी सरकार और UP पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि यूपी में सुरक्षा नहीं है, मुल्क में अगर इंसाफ नहीं हो सकता है तो अदालतों को बंद कर देना चाहिए। इसके साथ ही सपा सांसद ने जेले में बंद अतीक के चारों बच्चों की सरकार से सुरक्षा की गारंटी मांगी हैं।

Hindi News / Sambhal / Atiq Ahmad murder: सरकार अतीक के परिवार के साथ जाति दुश्मनी निभा रही- सपा सांसद

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.