ये है मामला
यहां बता दें कि इंस्पेक्टर सहदेव सिंह वर्तमान में क्राइम ब्रांच (Crime Branch) में तैनात हैं। आज एंटी करप्शन टीम (Anti Corruption Team) ने उनको 40 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसपी संभल यमुना प्रसाद ने बताया कि क्राइम ब्रांच संभल में इंस्पेक्टर सहदेव सिंह एक मामले में बादी मुनेश से बहजोई थाना क्षेत्र में मर्डर (Murder) के अभियुक्त का नाम निकालने के नाम पर रिश्वत की डिमांड कर रहे थे। जिस पर आज एंटी करप्शन मुरादाबाद की टीम ने आरोपी इंस्पेक्टर सहदेव सिंह को 40 हज़ार की घूस (Bribe) लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल गिरफ्तार इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है। रिपोर्ट तैयार कर अब आगे की विभागीय कार्रवाई की जाएगी।