सम्भल

संभल में एक और बंद मंदिर मिला, मच गई खलबली- Sambhal New Temple

Sambhal New Temple: उत्तर प्रदेश का संभल इन दिनों देश भर में सुर्खियों में है। मामला है कि 4 दिनों में 2 बंद मंदिर मिले हैं। पहला कार्तिकेश्वर मंदिर 14 दिसंबर को और दूसरा आज यानी मंगलवार को।

सम्भलDec 17, 2024 / 06:03 pm

Mohd Danish

संभल में एक और बंद मंदिर मिला, मच गई खलबली- Sambhal New Temple..

Sambhal New Temple News: संभल में दशकों बाद एक हिंदू मंदिर के खुलने के बाद से ही देश भर में संभल चर्चा में है। इस बीच संभल में एक और हिंदू मंदिर (New Temple) मिला है। पहला कार्तिकेश्वर मंदिर 14 दिसंबर को और दूसरा आज यानी मंगलवार को। 200 साल पुराना मंदिर होने का दावा किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

सिपाही ने शादी से किया इनकार, चाकू लेकर कोतवाली पहुंची प्रेमिका, हंगामे के बाद पहनाई वरमाला

प्रशासन ने लिया तुरंत एक्शन

बता दें कि आज मंगलवार को जो मंदिर मिला है वह कि राधा-कृष्ण का बताया जा रहा है। राधा-कृष्ण के इस मंदिर में भगवान हनुमान की भी प्रतिमा लगी है। मंदिर के मिलने की जैसे ही खबर मिली, प्रशासन एक्शन में आ गया और तुरंत ताला खुलवाया। इसके बाद इस मंदिर की भी साफ-सफाई शुरू कर दी गई है। एक और मंदिर (New Temple) मिलने से खलबली मच गई है। उधर, मंदिर की बात सुनकर लोगों की भीड़ जमा होने लगी है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sambhal / संभल में एक और बंद मंदिर मिला, मच गई खलबली- Sambhal New Temple

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.