scriptवंदेमातरम का बहिष्कार करने वाले इस नेता को अखिलेश यादव ने दिया लोकसभा टिकट | akhilesh yadav give ticket to Shafiqur Rahman Barq from sambhal | Patrika News
सम्भल

वंदेमातरम का बहिष्कार करने वाले इस नेता को अखिलेश यादव ने दिया लोकसभा टिकट

-लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही पार्टियों ने अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं।
-धीरे-धीरे पार्टियां अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करने लगी हैं।

सम्भलMar 16, 2019 / 04:06 pm

Rahul Chauhan

akhilesh yadav

वंदेमातरम का बहिष्कार करने वाले इस नेता को अखिलेश यादव ने दिया लोकसभा टिकट

संभल। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही राजनीतिक पार्टियों ने भी अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं। धीरे-धीरे पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करने लगी हैं। इस बीच अखिलेश यादव ने एक ऐसे उम्मीदवार पर भरोसा जताया जिसने वंदेमातरम का बहिष्कार किया था। दरअसल, समाजवादी पार्टी ने संभल लोकसभा सीट से डॉ शफीकुर्रहमान बर्क को लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। बर्क बीते कई बरसों में तरह-तरह के विवाद खड़े कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें

अखिलेश यादव ने चाचा रामगोपाल को दिया बड़ा झटका, इस सीट से नहीं मिला टिकट

चार बार सांसद रहे शफीकुर्रहमान यूपी सरकार में मंत्री भी रहे हैं। वह दो बार मुरादाबाद और दो बार संभल से सांसद चुने गए हैं। 2009 में वह बहुजन समाज पार्टी से संभल लोकसभा सीट से सांसद रहे थे। उस दौरान 2013 में उन्होंने कहा था कि मैं वंदेमातरम का बहिष्कार को संसद से अनुपस्थित रहूंगा। इसके साथ ही उन्होंने उस वक्त कहा था कि 1997 में संसद के 50 साल पूरे होने पर आयोजित हुए स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में भी मैंने वंदेमातरम का बहिष्कार किया था।
यह भी पढ़ें

भाजपा सांसद को काले झंडे दिखाने वालों पर हुई कार्रवाई तो विरोध में उतरी करणी सेना

इस पर उन्होंने तर्क दिया था कि वंदेमातरम का मतलब भारत माता की पूजा या वंदना करना होता है और इस्लाम में पूजा करना जायज नहीं है। इस दौरान उनकी खूब आलोचना भी हुई थी। 2016 में शफीकुर्रहमान जब सपा में थे तब उन्होंने संभल में आचार्य प्रमोद कृष्णम के कल्किधाम में मंदिर निर्माण के शिलान्यास का भी विरोध किया था। इस शिलान्यास में सपा सरकार के मंत्री शिवपाल यादव आ रहे थे। जिसे विवाद बढ़ने पर रोक दिया गया था।

Hindi News / Sambhal / वंदेमातरम का बहिष्कार करने वाले इस नेता को अखिलेश यादव ने दिया लोकसभा टिकट

ट्रेंडिंग वीडियो