पुलिस के मुताबिक, मंगलवार देर रात हेमंत (28) का शव कमरे में फंदे पर लटकता मिला। वह खेती करता था। दो साल पहले बदायूं की चंद्रकली से शादी हुई थी। वारदात के वक्त घर पर सिर्फ उसकी पत्नी थी। पिता और तीन भाई घर से बाहर थे। पिता भूरे ने पुलिस को बताया कि वह देर रात को घर लौटा। हेमंत नहीं दिखा, तो उसने आवाज दी। उसकी पत्नी ने बताया कि वह कमरे में है। कई आवाज लगाने पर भी हेमंत बाहर नहीं आया। तब भूरे ने कमरे में पहुंचे। वहां बेटे का शव फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पुलिस भी आ गई।
हेमंत की हथेली और हाथ पर सुसाइड नोट लिखा मिला, जिसमें हेमंत ने लिखा कि पत्नी मुझे दो दिन से रोटी नहीं दे रही है। चंद्रकली किसी और से प्यार करती है, इसलिए वह मुझे मारना चाहती है या मरवाना चाहती है। मुझे जीने नहीं देगी। मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी है। पत्नी मेरे ऊपर हाथ उठाती है। आए दिन मेरे साथ मारपीट करती है। मैं अब इससे तंग आ चुका हूं। अपनी पत्नी की वजह से सुसाइड कर रहा हूं।
हेमंत के पिता भूरे सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बेटे की पत्नी चंद्रकली, सांस और परिवार के अन्य लोगों को मौत का जिम्मेदार ठहराया। भूरे ने भी पुलिस को बताया कि आए दिन बेटे से उसकी पत्नी लड़ती थी। वह परेशान हो गया था। मंगलवार को पूरे दिन पत्नी लड़ती रही। शाम को खेत पर जाते वक्त लड़ाई होते छोड़कर गया था और रात में लौटते वक्त लाश मिली। पुलिस ने तड़के हेमंत की पत्नी को हिरासत में लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी नरेश कुमार सिंह का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।