सम्भल

Sambhal News: संभल में मुर्गा कुश्ती में 55 जुआरी अरेस्ट, 2 लोडरों में भरकर पहुंचे थाने, जानें क्यों हुई कार्रवाई

Sambhal News: यूपी की संभल पुलिस ने पांच जिलों के 55 जुआरी को मुर्गों की लड़ाई कराते हुए अरेस्ट किया है। उनके पास से 35 मुर्गे और 15 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

सम्भलNov 10, 2024 / 04:46 pm

Mohd Danish

Sambhal News: संभल में मुर्गा कुश्ती में 55 जुआरी अरेस्ट..

Sambhal News Today: संभल जिले में मनोरंजन और जुए के लिए मुर्गा की लड़ाई करा रहे 5 जिलों के 55 जुआरी को बहजोई कोतवाली पुलिस ने अरेस्ट किया है। आरोपी गांव परतापुर में साप्ताहिक बाजार में शनिवार शाम मुर्गों की लड़ाई करा रहे थे। पुलिस ने मौके से 35 मुर्गों की बरामदगी की है। इन सभी मुर्गों को लड़ाई के लिए लाया गया था।
यह भी पढ़ें

बीड़ी कारोबारी की कोठी में नौकरानी ने किया हाथ साफ, मैनेजर को बेहोश कर किया बड़ा कांड

संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि गांव परतापुर में साप्ताहिक बाजार के नजदीक एक स्थान पर मुर्गों की लड़ाई की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुर्गों को लड़ता हुआ देखा। पुलिस ने बताया कि मौके पर मौजूद 55 लोग हिरासत में लिए गए हैं। सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। जुआरी संभल, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा और बदायूं जिले के हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sambhal / Sambhal News: संभल में मुर्गा कुश्ती में 55 जुआरी अरेस्ट, 2 लोडरों में भरकर पहुंचे थाने, जानें क्यों हुई कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.