सहारनपुर

थाने के सामने युवकों ने की सरेआम फायरिंग, वीडियो वायरल

फायरिंग से लोगों में फैल गई दहशत
पुलिस खांगाल रही सीसीटीवी फुटेज

सहारनपुरDec 19, 2020 / 06:05 pm

shivmani tyagi

saharanpur

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर . सरसावा में थाने से कुछ ही कदम दूर युवाओं के दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में पथराव हो गया जिसके बाद जमकर हवाई फायरिंग भी की गई। अंबाला हाईवे पर युवकों के दो गुटों के बीच जैसे ही फायरिंग शुरू हुई तो अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत फैल गई।
यह भी पढ़ें

यमुना एक्सप्रेस-वे पर डंपर और रोडवेज बस में भिड़ंत, 17 बस यात्री गंभीर रूप से घायल

हाथ में तमंचा लहराते हुए बाइक पर जा रहे इन युवकों की सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोगों ने जब अंबाला हाईवे पर सरेआम पत्थरबाजी और फायरिंग करते हुए युवकों को देखा तो पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवक यहां से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें

हाथरस कांड: UP Police और CBI आमने-सामने, पीएमओ को पत्र भेज कहा- नहीं हुआ लड़की का रेप

पुलिस ने बाद में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पांच युवकों की शिनाख्त की है जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अब इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

Hindi News / Saharanpur / थाने के सामने युवकों ने की सरेआम फायरिंग, वीडियो वायरल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.