सहारनपुर

यूपी: सहारनपुर में प्राईवेट ‘डॉक्टर’ की सरेआम गाेली मारकर हत्या

गांव में अपनी दुकान के बाहर खड़ा था युवक
इसी दाैरान एक दूसरे युवक ने मार दी गाेली

सहारनपुरOct 09, 2020 / 06:56 pm

shivmani tyagi

saharanpur

सहारनपुर ( Saharanpur ) नकुड़ थाना क्षेत्र के गांव सहसपुर जट्ट में गांव के ही एक प्राईवेट ‘डॉक्टर’ की गाेली मारकर (murder ) हत्या कर दी गई। दिन दहाड़े वारदात काे अंजाम देकर हमलावर युवक हुआ फरार हाे गया। घटना के बाद माैके पर दहशत फैल गई। घायल युवक काे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घाेषित कर दिया।
यह भी पढ़ें

गुमशुदा महिला का खेत में मिला शव, गुमशुदगी लिखाने वाला पति गिरफ्तार

नकुड़ थाना क्षेत्र के ही गांव ढकदेई का रहने वाला अंकित पुत्र सतीश पिछले करीब छह साल से सहसपुर जट्ट गांव में प्रैक्टिस करता था। शुक्रवार काे वह अपनी दुकान के बाहर खड़ा हुआ था। इसी दाैरान सरेआम एक युवक ने इसे गाेली मार दी। गाेली मारने वाले का नाम साैरभ बताया जा रहा है जाे उसी गांव का रहने वाला है। इसने एक गाेली डॉक्टर के सीने में मारी जिससे उसकी माैत हाे गई। घटना के बाद से आराेपी फरार है।
यह भी पढ़ें

बिजली चाेरी की सूचना पर छापा मारने गई बिजली विभाग की टीम पर जानलेवा हमला

एसपी देहात अशाेक कुमार मीणा ने बताया कि साैरभ नाम के युवक का नाम सामने आ रहा है। परिजनाें की ओर से तहरीर आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। मृतक के शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजा भेजा गया है।

Hindi News / Saharanpur / यूपी: सहारनपुर में प्राईवेट ‘डॉक्टर’ की सरेआम गाेली मारकर हत्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.