यह भी पढ़ें
गुमशुदा महिला का खेत में मिला शव, गुमशुदगी लिखाने वाला पति गिरफ्तार
नकुड़ थाना क्षेत्र के ही गांव ढकदेई का रहने वाला अंकित पुत्र सतीश पिछले करीब छह साल से सहसपुर जट्ट गांव में प्रैक्टिस करता था। शुक्रवार काे वह अपनी दुकान के बाहर खड़ा हुआ था। इसी दाैरान सरेआम एक युवक ने इसे गाेली मार दी। गाेली मारने वाले का नाम साैरभ बताया जा रहा है जाे उसी गांव का रहने वाला है। इसने एक गाेली डॉक्टर के सीने में मारी जिससे उसकी माैत हाे गई। घटना के बाद से आराेपी फरार है। यह भी पढ़ें