यह भी पढ़ें
कैराना उपचुनाव में ये हैं सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे उम्मीदवार, जानिए क्या अन्य की योग्यता
स्मार्ट फोन में मौजूद गूगल प्ले स्टोर ने इसका खास इंतजाम किया है। गूगल प्ले स्टोर ने रमजान-2018 को लेकर दर्जनों फ्री एप्लीकेशन लांच किए हैं, जिन्हें डाउनलोड किया जा सकता है। मुस्लिम युवाओं व आमजन के अलावा खासतौर पर रमजान के महीने में यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए यह एप्लीकेशन काफी मददगार साबित होगी। यह भी पढ़ें
कैराना उपचुनाव: मुसलमान नहीं देंगे सपा-रालोद गठबंधन को वोट, ये है बड़ी वजह
यात्रा के दौरान लोग एप्लीकेशन में मौजूद कुरान-ए-पाक को पढ़ने के अलावा अजान, नमाज, सहरी व इफ्तार के समय के बारे में आसानी से जानकारी ले सकेंगे। प्ले स्टोर पर मौजूद किबला (नमाज पढ़ने की दिशा) कम्पास एप्लीकेशन किबले का सही रुख बता अकीदतमंदों को नमाज अदा करने में भी मदद करेगा। यह भी पढ़ें
कैराना उपचुनाव: भाभी को देवर ने दी चुनौती, बुआ भतीजे भी बढ़ा रहे मुश्किलेंगूगल प्ले स्टोर में रमजान कैलेंडर के अलावा सेहरी व इफ्तार की दुआओं से लेकर टाइम टेबल की जानकारी देने वाली अनेक एप्लीकेशन मौजूद हैं। अजान और नमाज आदि का समय भी इनसे पता किया जा सकता है। इनके अलावा इस्लामिक कैलेंडर, अल्लाह के 99 नाम, किबला कोम्पास, हिजरी डेट कन्वर्टर, कुरान व करीम की आयतें, अजान-अलार्म, सूर: यासीन और रमजान की फजीलत पर उलमा के बयान की एप्लीकेशन भी मौजूद हैं। रमजान लाइव वाल पेपर और रमजान रिंगटोन की भी एप्लीकेशन दी गई है।
यह भी देखें-उपचुनाव से पहले बीजेपी को झटका, नाराज किसानों ने दी चेतावनी रमजान माह में अलग-अलग तरह के पकवान बनाने की विधि सीखने का भी गूगल प्ले स्टोर ने इंतजाम किया है। दरअसल रमजान में एक से बढ़कर एक पकवान बनाने की विधि की एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। इनमें रेसीपीज रमजान, रमजान अफ्तार रेसीपीज, स्पेशल रमजान डिश, रेसीपीज फॉर रमजान इन अरेबिक और इफ्तारी मेकर आदि शामिल हैं। यह ऐप्लीकेशन घरेलू महिलाओं के लिए खासी मददगार साबित होंगी।