यह भी पढ़ें
गुमशुदा महिला का खेत में मिला शव, गुमशुदगी लिखाने वाला पति गिरफ्तार
यह बात विकास कार्यों की समीक्षा करने सहारनपुर पहुंचे मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पत्रकारों से वार्ता के दाैरान एक सवाल के जवाब में कही। उन्हाेंने कहा कि, हाथरस में जिला प्रशासन ने धारा 144 लगाई हुई है। जयंत चाैधरी अगर धारा 144 का पालन करते और वह खुद अकेले हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने जाते ताे ना ही उन्हे राेका जाता और ना ही लाठी चार्ज जैसी काेई कार्रवाई वहां हाेती। यह भी पढ़ें
बिजली चाेरी की सूचना पर छापा मारने गई बिजली विभाग की टीम पर जानलेवा हमला
पत्रकार वार्ता में उनसे सवाल किया गया था कि, हाथरस में खुद पर हुए लाठीचार्ज काे रालाेद प्रमुख जयंत चाैधरी ने लाेकतंत्र बचाओं रैली के मंच से किसान और जाट समाज पर हमला बताते हुए सभी से एकजुट होने का आह्वान किया है। इतना ही नहीं उन्हाेंनेे 2022 में लाठी का बदला वाेट से देने का आह्वान भी किया है। ऐसे में भाजपा कैसे काउंटर करेगी। यह भी पढ़ें