घटनाक्रम के मुताबिक, सियालदह एक्सप्रेस में सफर कर रही पश्चिम बंगाल की एक महिला मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जा रही थी। आरोपों के अनुसार जब ट्रेन बिजनौर में नजीबाबाद स्टेशन पर पहुंची तो वहां एक सिपाही ने महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ कर दी। महिला यात्री ने तुरंत जागरुकता का परिचय देते हुए इसकी शिकायत डायल 139 पर दर्ज करा दी। 139 पर कॉल होते ही स्थानीय रेलवे सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश जारी किए गए। इसके बाद आरोपी सिपाही को पकड़कर नजीबाबाद जीआरपी के हवाले कर दिया गया।
यह भी पढ़ें – महिला को पति और सास ने दिए इलेक्ट्रिक शॉक, फिर तीन तलाक देकर घर से भगाया नजीबाबाद ट्रांसफर हुआ केस बताया जा रहा है कि ट्रेन नजीबाबाद से रवाना हो चुकी थी। इसलिए पहले मुकदमा कायम नहीं हो सका। बाद में जब यह ट्रेन सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो महिला यात्री की तहरीर के आधार पर सहारनपुर जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर लिया। दर्ज मुकदमे को अब नजीबाबाद जीआरपी थाने को ट्रांसफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें – मर्चेंट नेवी के ऑफिसर के घर बदमाशों का धावा, परिवार को बंधक बनाकर लाखों के जेवर और कैश लूटा सिपाही ने आरोपों को नकारा आरोपी सिपाही पहले से ही नजीबाबाद जीआरपी की गिरफ्त में है। बताया जाता है कि वह बिजनौर के धामपुर का रहने वाला है। यह अलग बात है कि आरोपी सिपाही ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है और छेड़छाड़ जैसी किसी भी घटना से इनकार किया।