कब्जा मुक्त हाेगी कंपनी बाग की भूमियां डीएम ने इस दाैरान यह भी निर्देश दिए कि यदि कहीं पर भी कंपनी बाग की भूमि या सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा है ताे उसे तुरंत कब्जा मुक्त कराया जाए। उन्हाेंने यह भी कहा कि यदि सरकारी भूमि काे कब्जा मुक्त नहीं कराया गया आैर उनके पास इस तरह की शिकायत आई ताे इसके जिम्मेदार संबंधित विभाग के अधिकारी हाेंगे जिनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डीएम एसएसपी आैर सीडीआे पहुंचे थे निरीक्षण पर दरअसल शुक्रवार काे डीएम पीके पाण्डेय, एसएसपी बबलू कुमार आैर सीडीआे संजीव रंजन कंपनी बाग का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। यहा इन्हाेंने प्रयोगशाला एवं प्रशिक्षण केंद्र का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद अधिकारियों को यह निर्देश दिये कि गार्डन में मनमोहक पुष्प लगाये जाए, जिससे भ्रमणकारियों के लिए यह पार्क और अधिक आकर्षण का केन्द्र बन सके। पुष्प प्रदर्शनी स्थल जापानी गार्डन फल पौधशाला सोमकार पौधशाला पुस्तकालय वह प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया।
वेबसाईट पर अपलाेड हाेगी कंपनी बाग की लाईब्रेरी कंपनी बाग के निरीक्षण के दाैरान डीएम पीके पांडेय समेत तीनाें अफसराें ने पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया। इस दाैरन अधिकािरयाें ने पाया कि पुस्तकालय में जाे बेहद अच्छी किताबें माैजूद हैं उनका प्रचार प्रसार नहीं है। इन किताबाें काे युवाआें तक पहुंचाने के लिए डीएम ने निर्देश दिए हैं कि पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकें व अन्य साहित्य को जनसामान्य शोधार्थियों तक आसानी से उपलब्ध कराए जाने के लिए पुस्तकालय काे वेबसाइट पर भी अपलोड कराया जाए।
अफसराें ने कहा सड़काें की मरम्मत के लिए धन पर्याप्त
जिलाधिकारी ने पार्क की सड़कों की दशा पर नाराजगी जताई ताे कंपनी बाग प्रयोगशाला एवं प्रशिक्षण केंद्र के संयुक्त निर्देशक राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि सड़कों की मरम्मत के लिए केंद्र पर पर्याप्त धन उपलब्ध है। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में गठित उद्धान विकास समिति के लिए गए निर्णय के अनुसार केंद्र परिसर की सड़कों की मरम्मत का कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा कराया जाना है। लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए अपेक्षित निविदा की जा चुकी है। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी संजीव रंजन को निर्देश दिये कि वे लोक निर्माण विभाग को निर्देशित कर समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करायें। संयुक्त निदेशक को निर्देश दिए भ्रमणकर्ताओ के दृष्टिगत केंद्र परिसर में प्रकाश व्यवस्था पीने के साफ पानी की सुविधा मुहैया कराई जाए।
जिलाधिकारी ने पार्क की सड़कों की दशा पर नाराजगी जताई ताे कंपनी बाग प्रयोगशाला एवं प्रशिक्षण केंद्र के संयुक्त निर्देशक राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि सड़कों की मरम्मत के लिए केंद्र पर पर्याप्त धन उपलब्ध है। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में गठित उद्धान विकास समिति के लिए गए निर्णय के अनुसार केंद्र परिसर की सड़कों की मरम्मत का कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा कराया जाना है। लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए अपेक्षित निविदा की जा चुकी है। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी संजीव रंजन को निर्देश दिये कि वे लोक निर्माण विभाग को निर्देशित कर समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करायें। संयुक्त निदेशक को निर्देश दिए भ्रमणकर्ताओ के दृष्टिगत केंद्र परिसर में प्रकाश व्यवस्था पीने के साफ पानी की सुविधा मुहैया कराई जाए।