सहारनपुर

School News: मौसम विभाग की जारी की चेतावनी, बारिश के बाद पड़े ओले तो डीएम ने दिए स्‍कूल बंद करने के आदेश

Highlights

West UP के कई हिस्‍सों में बारिश के साथ पड़े ओले
Saharanpur में मंगलवार की सुबह छाया घना कोहरा
वेस्‍ट यूपी के कई जिलों में अब 16 को खुलेंगे स्‍कूल

सहारनपुरJan 14, 2020 / 09:42 am

sharad asthana

सहारनपुर। पश्‍चिमी उत्‍तर प्रदेश (West Uttar Pradesh) में सोमवार (Monday) को एक बार फिर बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को वेस्‍ट यूपी के कई क्ष्‍ ोत्रों में बारिश के साथ ओले भी पड़े। सहारनपुर (Saharanpur) में तो सोमवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा। इसके बाद दोपहर को बारिश के साथ ओले पड़े। साथ ही बर्फीली हवाओं ने लोगों को कांपने पर मजबूर कर दिया। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन तेज बारिश की संभावना जताई है। वहीं, मौसम को देखते हुए जनपद में 14 और 15 जनवरी को कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्‍कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें

Weather Alert: इन जिलों में बारिश के साथ पड़े ओले, मकर संक्रांति के दिन से लगातार होगी तेज बरसात

दोपहर को शुरू हुई बारिश

सहारनपुर में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया होने से वाहन चालकों को लाइअ जलाकर गाड़ी चलानी पड़ी। हाईवे से लेकर मुख्य मार्गों तक पर गाड़ि‍यां लाइट जलाकर भी रेंगती नजर आ रही थी। करीब 12 बजे कोहरा छंटने के बाद हल्की धूप चमकी लेकिन फिर से मौसम बदल गया। बादल छाने के साथ ही बर्फीली हवाओं ने ठंड को बढ़ा दिया। दोपहर करीब ढाई बजे बारिश शुरू हुई, जो शाम तक जारी रही। इस बीच बहट समेत कई जगह ओले भी गिरे हैं। सोमवार को सहारनपुर का अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विज्ञान के प्रभारी उमेश कुमार ने कुछ दिन ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई है। मंगलवार को भी सुबह कोहरा छाया रहा।
यह भी पढ़ें

अलीगढ़ में जन्‍मे आलोक सिंह बने पुलिस कमिश्‍नर, इन IPS को भी मिली Noida में तैनाती

मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, 15, 16, 17, 18 और 19 जनवरी को तेज बारिश की संभावना है। मतलब मकर संक्रांति यानी 15 जनवरी से लगातार कुछ दिन बारिश होने की संभावना है। 14 जनवरी को बाछल छाए रह सकते हैं। इस बीच न्‍यूनतम तापमान 7 डिग्री तक जा सकता है।
इन जिलों में स्‍कूल हुए बंद

वहीं, सोमवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि को देखते हुए सहारनपुर में कक्षा 1 से 8 तक के स्‍कूल 14 और 15 जनवरी क ो बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। वैसे 15 जनवरी को मकर संक्रांति का पहले से ही अवकाश था। 16 जनवरी को निर्धारित समय पर स्‍कूल खुलेंगे। सहारनपुर के अलावा बिजनौर में भी 14 जनवरी को कक्षा 8 तक के स्‍कूल बंद रखने को कहा गया है। वहां भी 16 को स्‍कूल खुलेंगे। इसके अलावा मुरादाबाद और अमरोहा में भी 15 जनवरी तक स्‍कूल बंद रहेंगे।

Hindi News / Saharanpur / School News: मौसम विभाग की जारी की चेतावनी, बारिश के बाद पड़े ओले तो डीएम ने दिए स्‍कूल बंद करने के आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.