मेरठ स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने मौसम का जो पूर्वानुमान दिया है उसके अनुसार ठंडी हवाओं से पारे में गिरावट आएगी। इस पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को पारे में काफी गिरावट आ गई। देर शाम तक ठंड का अहसास हवाओं ने करा दिया। एक बार फिर से लोगों के गर्म कपड़ों के साथ देखआ गया। अब मौसम विभाग ने 20, 21 और 22 फरवरी को बरसात का अलर्ट दिया है। ऐसे में ठंड और बढ़ेगी और इससे एक बार फिर से ठंड का अहसास होगा। पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड से दिल्ली से एनसीआर तक कई इलाकों में बरसात की होने की उम्मीद है। सोमवार को दिन में कुछ स्थानों पर हल्की बूंदा-बांदी हुई लेकिन आसमान में दिनभर बादल छाए रहे।