सहारनपुर

Weather forecast भारी बरसात के लिए हो जाइये तैयार, IMD का बड़ा अलर्ट

IMD ने भारी बरसात ( heavy rain ) के साथ मौसम का पूर्वानुमान ( Weather forecast ) जारी किया है। उत्तराखंड से पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर तक बरसात की आशंका है।

सहारनपुरFeb 19, 2024 / 10:36 pm

Shivmani Tyagi

heavy rain with strong winds

भारत मौसम विज्ञान विभाग ( India Meteorological Department ) ने बरसात ( heavy rain ) का अलर्ट जारी किया है। यानी पिछले तीन दिनों में मौसम में अचानक आए बदलाव और पारा गिरने के बाद अब भारी बरसात की बारी है। सोमवार को दिनभर ठंडी हवाएं चली ( cold winds ) जिनसे तापमान में गिरावट आ गई। अब मौसम विभाग ( IMD ) ने जो पूर्वानुमान ( Weather forecast ) जारी किया है उसके मुताबिक 19 के बाद अब 20, 21 और 22 फरवरी को उत्तराखंड ( Uttarakhand ) से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश ( Western Uttar Pradesh ) और दिल्ली एनसीआर ( Delhi NCR ) में तेज हवाओं ( strong winds ) के साथ कई इलाकों में भारी बरसात होगी। यहां कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि ( hailstorm ) होने की उम्मीद भी जताई जा रही है।
मेरठ स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने मौसम का जो पूर्वानुमान दिया है उसके अनुसार ठंडी हवाओं से पारे में गिरावट आएगी। इस पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को पारे में काफी गिरावट आ गई। देर शाम तक ठंड का अहसास हवाओं ने करा दिया। एक बार फिर से लोगों के गर्म कपड़ों के साथ देखआ गया। अब मौसम विभाग ने 20, 21 और 22 फरवरी को बरसात का अलर्ट दिया है। ऐसे में ठंड और बढ़ेगी और इससे एक बार फिर से ठंड का अहसास होगा। पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड से दिल्ली से एनसीआर तक कई इलाकों में बरसात की होने की उम्मीद है। सोमवार को दिन में कुछ स्थानों पर हल्की बूंदा-बांदी हुई लेकिन आसमान में दिनभर बादल छाए रहे।

Hindi News / Saharanpur / Weather forecast भारी बरसात के लिए हो जाइये तैयार, IMD का बड़ा अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.