यह भी पढ़ें
Once Upon A Time: अंग्रेजी राज में डाकुओं के डर से पुलिस थानों में हाेती थी डाकघर की तिजोरी
यह कहना है माैसम विभाग के जानकारों का। सहारनपुर कृषि विज्ञान केंद्र के माैसम विशेषज्ञों के अनुसार यह बदलाव किसानों काे भी राहत देने वाले हाेंगे। गर्मी का मौसम फरवरी माह के अंत में धीरे-धीरे अपने पैर जमाना शुरु कर देगा। Uttar Pradesh weather department की रिपाेर्ट भी कृषि विज्ञान केंद्र के माैसम विज्ञानियों का समर्थन कर रही है। weather report में माैसम में बदलाव Weather change हाेने की बात कही गई है। अभी सताएंगी शीत लहरें फरवरी माह के अंत तक भले ही माैसम में बदलवा के साथ-साथ तापमान बढ़ने की उममीद जताई जा रही हाे लेकिन अभी शीतल लहरों की ठंडक बढ़ेगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीतल लहरों का प्रकाेप अभी देखा जाएगा। शीत लहरों और दिन में निकलने धूंप की वजह से दिन और रात के तापमान में भारी अंतर रह सकता है। यह बदलाव स्वास्थ्य के लिए थाेड़ा कम बेहतर है इसलिए फरवरी माह में स्वास्थ्य के प्रति के भी सचेत रहने की सलाह दी जाती है।
यह भी पढ़ें