ये भी पढ़ें : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एम्स में भर्ती, इस बीमारी का यहां इलाज हुआ शुरू इन जगहों पर आई खराबी कैराना के बूथ नंबर चार, थाना भवन के सोंटा गांव के बूथ नंबर 274 पर, कन्या जूनियर हाई स्कूल में भी ईवीएम में खऱाबी की खबर है। इसके साथ ही मदरसा इमदाद रशीदा के बूथ नंबर 34 पर ईवीएम की दूसरी यूनिट मंगाई गई। उधर खोडसा में भी वोटिंग शुरू होते ही वोटिंग मशीन ने धोखा दे दिया। बूथ नंबर 58 और 91 पर भी ईवीएम में तकनीकी खराबी की वजह से मतदान रुका रहा।
ये भी पढ़ें : कैराना उपचुनावः गर्मी में वोटरों को बाहर निकालने की भाजपा ने बनाई ऐसी योजना, जानकर रह जाएंगे हैरान
आपको बता दें कि कैराना में 16,09,628 जो इस उपचुनाव में उठे 12 उम्मीदवारों के किस्मत का आज फैसला करेंगे। लेकिन इस सीट से सीधा मुकाबला बीजेपी की मृगांका सिंह और गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम हसन के बीच है। किसका होगा कैराना इसका फैसला 31 मई को सामने आएंगा।
आपको बता दें कि कैराना में 16,09,628 जो इस उपचुनाव में उठे 12 उम्मीदवारों के किस्मत का आज फैसला करेंगे। लेकिन इस सीट से सीधा मुकाबला बीजेपी की मृगांका सिंह और गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम हसन के बीच है। किसका होगा कैराना इसका फैसला 31 मई को सामने आएंगा।
ये भी पढ़ें : कैराना उपचुनाव: आखिर क्यों इन लोगों के लिए जीतना है जरूरी, ये हो सकते हैं दूरगामी परिणाम
ये भी पढ़ें : कैराना उपचुनाव में इस किसान की वजह से भाजपा पर आ सकती है मुसीबत
ये भी पढ़ें : कैराना उपचुनाव में इस किसान की वजह से भाजपा पर आ सकती है मुसीबत