सहारनपुर

देवबंद- शादी में फायरिंग करने से रोका तो बीएसएफ जवान को मार दी गोली

देवबंद में युवक ने मारी बीएसएफ के जवान को गोली, गंभीर हालत में अस्‍पताल में भर्ती

सहारनपुरMar 09, 2018 / 11:14 am

sharad asthana

सहारनपुर। हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद शादियों में हर्ष फायरिंग रुकने का नाम नहीं ले रही। अब ताजा मामला देवबंद में सामने आया है, जिसमें हर्ष फायरिंग करने से राेकने पर एक युवक ने बीएसएफ के जवान को गोली मार दी। इससे फौजी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान त्रिपुरा में तैनात है, जिसे शुक्रवार को वापस ड्यूटी पर लौटना था। फौजी को गोली लगने से पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। गुरुवार देर रात जब डॉक्‍टरों ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि फौजी अब खतरे से बाहर है तब जाकर परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली। इस घटना को लेकर देवबंद कोतवाली में भी रात भर भीड़ जमा रही।
पत्‍नी के आरोपों पर भारतीय क्रिकेटर मोहम्‍मद शमी ने दिया चौंकाने वाला जवाब

यह पूरा मामला
देवबंद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शाहपुर में उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव में आई हुई बारात में एक युवक ने फायरिंग कर दी। इस दौरान गांव में बारात देख रहे बीएसएफ के जवान ने उसे ऐसा करने से मना किया, जिसके बाद युवक ने फौजी पर जान से मारने की नीयत से तीन-चार फायर कर दिए। इसमें से एक गोली जवान के सिर में गोली लग गई। सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल फौजी को उपचार के लिए देवबंद सीएचसी में लाया गया। वहां डाॅक्टरों ने पीड़ित की हालत नाज़ुक देखते हुए हायर सेन्टर रेफर कर दिया।
नोएडा: लूट का विरोध करने पर भेल के डीजीएम की गोली मारकर हत्‍या- देखें वीडियो

गांव में भतीजे की शादी में आया था फौजी

जानकारी के अनुसार, रविकुमार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का जवान है। वह अपने गांव में भतीजे की शादी में आया हुआ था। पुलिस को दी गई तहरीर में परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव शाहपुर में दो लड़कियों की बारात कुचाखेड़ी के कैराना जिला शामली से आई थी। जब बारात रवि कुमार के घर के आगे से गुजर रही थी, तो उसमें एक युवक ने फायरिंग कर दी। जब रवि ने उसको फायरिंग करने से मना किया तो युवक ने रवि को गोली मार दी, जो उसके सिर में लग गई। पीड़ित परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। इंस्‍पेक्‍टर पंकज त्‍यागी का कहना है कि तहरीर के आधार पर हत्‍या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया गया है।
इन्होंने खीर आैर काॅफी क्या ली, पहुंच गए अस्पताल, चाची पर लग रहे ये आरोप!

त्रिपुरा में तैनात है फौजी
बीएसएफ का जवान रवि त्रिपुरा में तैनात है। हाल ही में उसकी शादी हुई है। फिलहाल वह त्रिपुरा से छुट्टी लेकर अपने घर लौटा था और शुक्रवार को उसे दोबारा अपनी ड्यूटी पर पहुंचना था। इसी दौरान यह वारदात हो गई। रवि के परिजनों ने सेना को इस घटना की सूचना दे दी है।

Hindi News / Saharanpur / देवबंद- शादी में फायरिंग करने से रोका तो बीएसएफ जवान को मार दी गोली

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.