यह भी पढ़ें
शर्मनाक: PPE किट के बिना युवक से कराया जीजा के शव को सील, कोरोना से हुई थी मौत
गांव के लोगों ने दरोगा के इस कारनामे की शिकायत एसएसपी ( saharanpur ssp ) से की है। ग्रामीणों ने एसएसपी दिनेश कुमार पी को बताया कि दरोगा ने जिन दो भाइयों के नाम मुकदमे में दर्ज किए हैं उनमें से एक की मौत 21 साल पहले हो चुकी है और दूसरे की मौत 13 साल पहले हो चुकी है। दरोगा की इस कार्यवाही ने सहारनपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह भी पढ़ें
सहारनपुर जेल तक पहुंचा वायरस, अस्थाई जेल में रखे गए बंदी की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
पूरी घटना बड़गांव थाना क्षेत्र के टपरी गांव की है। इसी गांव में 15 मई को जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। इस मामले में दरोगा ने एक पक्ष से सतीश विजयपाल व मिलाप पुत्रगण मूलचंद सहित उनके दो भाई देवी सिंह व ओमपाल के खिलाफ धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमे में आरोप लगाए गए थे कि इन्होंने लॉक डाउन का उल्लंघन किया और लॉकडाउन में सभी लोग इकट्ठा हुए जिससे भीड़ लग गई। यह भी पढ़ें
Unlock 1 में शादी समारोह को लेकर फिर जारी हुई नई गाइडलाइन, इन कार्यों पर लगाई गई रोक
जब इस मुकदमे की जांच के लिए पुलिस गांव पहुंची तो पता चला कि देवी सिंह की मृत्यु 21 साल पहले हो चुकी है और उसके भाई ओमपाल की मौत भी 13 साल पहले कैंसर से हो गई थी। जब परिवार वालों को पता चला कि पुलिस ने 21 साल पहले और 13 साल पहले मर चुके भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है तो ग्रामीणों ने अफसरों से शिकायत की। यह भी पढ़ें
प्रेमिका नहीं दे पा रही थी मकान का किराया, प्रेमी ने मकान मालिक दोस्त की कर दी हत्या
इस घोर लापरवाही की जांच अब देवबंद पुलिस क्षेत्राधिकारी रजनीश उपाध्याय को दी गई है। उन्हाेंने दरोगा को इस मामले में नोटिस भेजकर अपने बयान दर्ज कराने के लिए कहा है लेकिन अभी दरोगा ने अपने बयान दर्ज नहीं कराए हैं। सीओ रजनीश उपाध्याय का कहना है कि पूरे मामले की जांच कर लापरवाही किस स्तर पर हुई है रिपोर्ट अधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।
यह भी पढ़ें