ये है पूरा मामला दरअसल काेतवाली देहात क्षेत्र के माेहल्ला मदनपुरा के रहने वाले एक परिवार की बेटी संदिग्ध हालाताें में गायब हाे गई थी। 22 जुलाई काे पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया था लेकिन लड़की बरामद नहीं हाे पा रही थी। पीड़ित परिवार इस मामले काे लेकर एसपी देहात विद्या सागर मिश्र के पास पहुंचा था। इस पर SP ने इंस्पेक्टर से घटना में अब तक की कार्रवाई पूछते हुए जल्द बरामदगी के निर्देश दिए थे। बताया जाता है कि इसके बाद इंस्पेक्टर ने फरियादियाें काे काेतवाली बुलाया और गाली गलाैज करते हुए उनसे कहा कि अफसराें से मिलने क्याें गए थे ? इसी दाैरन किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया।
यूपीः शिवरात्रि पर लूट करने के लिए तीन दाेस्ताें ने उठाई थी कांधे पर कांवड़, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप क्या कहते हैं एसएसपी एसएसपी दिनेश कुमार पी का कहना है कि प्रथम दृष्टया वीडियाे में साफ दिखाई दे रहा है कि इंस्पेक्टर फरियादियाें से अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। इस आधार पर उन्हे सस्पेंड कर दिया गया है और एसपी सिटी विनीत भटनागर काे पूरे मामले की जांच साैंप दी गई है।