सहारनपुर

UP Police Exam: पकड़ा गया नटवरलाल, फर्जी आधार कार्ड और प्रवेश पत्र भी मिला

UP Police Exam: फर्जी नाम से दोबारा की 10वीं और 12वीं और किया आवेदन

सहारनपुरAug 24, 2024 / 08:42 am

Shivmani Tyagi

UP police exam

पकड़ा गया आरोपी पुलिस हिरासत में

( UP Police Exam ) यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सहारनपुर पुलिस ने एक नटवरलाल को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से फर्जी आधार कार्ड और प्रवेश पत्र भी मिला है। पुलिस ने पूछताछ की तो इसने बताया कि मेरे दो नाम है। उप निरीक्षक की भर्ती में फेल होने के बाद दूसरा नाम रख लिया था। अब उसी दूसरे नाम से परीक्षा देने के लिए पहुंचा था लेकिन पुलिस पकड़ लिया।

UP Police Exam के लिए लिए देबारा की 10वीं और 12वीं

पकड़े गए युवक ने पुलिस को बताया कि मेरा असली नाम धीरज कुमार पुत्र जगदीश कुमार है और बुलंदशहर के थाना बीबीनगर क्षेत्र के गांव सैदपुर का रहने वाला हूं। बताया कि, ‘मेरी उम्र करीब 32 साल है। उप निरीक्षक पद के लिए परीक्षा दी थी लेकिन फएल हो गया था। उम्र अधिक होने जाने के कारण फिर दोबारा से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई की। इस बार अपनी उम्र कम करा ली और नाम भी बदल लिया। बताया कि, ‘मेरी असली जन्मतिथि 2009 है लेकिन इस बार जन्मतिथि 2002 करवाई थी। इस तरह दूसरे नाम से परीक्षा देने आया था लेकिन पकड़ा गया।

अब जीवनभर नहीं कर पाएगा कोई सरकारी नौकरी

धीरज कुमार उर्फ रवि कुमार के अब दो नाम हो गए हैं। धीरज ने यूपी पुलिस में भर्ती होने के लिए अपना नाम भी खो दिया है। इस घटना के बाद अब वह जीवन भर कोई भी सरकारी नौकरी नहीं कर पाएगा। प्राईवेट नौकरी में भी यह जालसाजी हमेशा उसका पीछा करेगी और पैर में बंधे एक पत्थर के पाट की तरह उसे हमेशा पीछे की ओर खींचती रहेगी। फिलहाल ( Saharanpur Police ) कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने रवि को गिरफ्तार कर इसके खिलाफ केस तैयार कर लिया है। न्यायालय के समक्ष अब रवि को पेश किया जा रहा है जहां से उसे जेल भेज दिया जाएगा। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि परीक्षा पर हर तरह से नजर रखी जा रही है। कोई भी नटवरलाल नहीं बच पाएगा।
यह भी पढ़ें

अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं, सीएम ने कहा चला दो बुलडोजर


संबंधित विषय:

Hindi News / Saharanpur / UP Police Exam: पकड़ा गया नटवरलाल, फर्जी आधार कार्ड और प्रवेश पत्र भी मिला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.