यह भी पढ़ें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लेंगे बैठक, इन मंत्रियों की छिन सकती है कुर्सी
पुरुष अभ्यर्थियों के भी उतरवा लिए गए कड़े परेशानी सिर्फ महिला अभ्यर्थियों को ही नहीं हुई। पुरुष अभ्यर्थियों को भी जूते तक बाहर उतारने पड़ गए। चेकिंग में पर्स, मोबाइल फोन, सोने की चेन, किसी भी तरह के धातु से बनी हुई कोई भी वस्तु और यहां तक कि धागे भी उतरवा दिए गए। इतना ही नहीं उनको बेल्ट तक परीक्षा केंद्र पर उतारनी पड़ गई। चेकिंग करने वाले स्टाफ ने कहा कि धातु से बनी हुई किसी भी तरह की वस्तु जैसे कड़े व गहने आदि को परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं है। इसी को देखते हुए गहनों को उतरवाया गया है। यह भी पढ़ें
इस वजह से दंपतियों को नहीं हो रही संतान, यह है बचने का उपाय
प्रवेश पत्र में पता गलत होने की वजह से भटके लोग सहारनपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए कुल 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से तीन परीक्षा केंद्र गजल्हेड़ी में हैं। बाकी परीक्षा केंद्र शहर में और आसपास बनाए गए हैं। इनमे से कई परीक्षा केंद्रों का पता एडमिट कार्ड में सही ना होने की वजह से अभ्यर्थियों को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ी। यह भी पढ़ें