UP Police : नवंबर माह यूपी पुलिस को रास नहीं आ रहा। इस महीने के पहले ही सप्ताह में मेरठ जोन में पुलिसकर्मियों पर हमले की तीन घटनाएं सामने आ चुकी हैं। मेरठ में ग्रामीणों ने पीआरवी पर हमला कर दिया। इसके बाद सहारनपुर में झगड़े की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर तीन युवकों ने हमला कर दिया। अब ऐसा ही एक मामला शामली में सामने आया है। यहां एक आरोपी को पकड़ने के लिए गांव पहुंची एसओजी पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।
घटना एक जनकपुरी थाना क्षेत्र सहारनपुर
सहारनपुर में जनकपुरी थाना पुलिस को सूचना मिली के थाने के पास ही एक मोहल्ले में कुछ लोग झगड़ रहे हैं। इस सामान्य झगड़े की सूचना पर दो पुलिसकर्मी भेज दिए गए। इन्होंने जैसे ही मौके पर जाकर झगड़ रहे लोगों के धमकाया तो तीन युवकों ने पुलिसकर्मियों पर ही हाथ छोड़ दिया। बाद में पुलिस ने तीनों आरोपियों के हिरासत में ले लिया। इनके दो वीडियो सामने आए पहले वीडियो में तीनों आरोपी पुलिसकर्मियों पर हाथ उठाते हुए दिखते हैं और दसरे वीडियो में तीनों आरोपी हाथ उठाकर कान पकड़कते हुए माफी मांगते हुए दिखते हैं। दूसरा वीडियो पुलिस थाने का है जब पुलिस ने इन्हे गिरफ्तार किया तो इन्होंने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी।
मेरठ के नोचंदी थाना क्षेत्र में दिवाली पर दिए जलाने के लिए अपने घर पहुंचे दहेज हत्या के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला बोल दिया गया। यहां विपक्ष पार्टी ने पुलिस को पहले आरोपियों के घर पर होने की सूचना दी। इस सूचना पर पुलिस दौड़ी और आरोपियों के हिरासत में ले लिया। इसके बाद विपक्ष ही पुलिस की गाड़ी के सामने अवरोध बनकर खड़ा हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि यहां पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। आरोप है कि इस दौरान हमलावरों ने पुलिस की गाड़ी तोड़ दी और आगजनी का भी प्रयास किया। इस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना तीन थाना झिंझाना गांव डेरा भगीरथपुर
एसपी शामली के अनुसार झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव भगीरथपुर में एसओजी टीम एक वांछित आरोपी के गिरफ्तार करने के लिए गई थी। यहां ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया और पुलिस कार्रवाई में अवरोध बन गए। इसके बाद टीम के साथ अभद्रता और मारपीट कर दी। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ लोगों की शिनाख्त कर ली गई है। मुकदमा दर्ज कराया गया है जल्द हमलावर आरोपियों के गिरफ्तार कर लिया जाएगा।