बसपा कैंडिडेट खदीजा के जेठ इमरान मसूद ने जो वीडियो शेयर किया है। उसमें कुछ मुस्लिम कह रहे हैं कि बेवजह उनको वोट देने से रोका जा रहा है। किसी का पहचान पत्र पकड़कर ई की मात्रा गलत बता देते हैं किसी को कुछ और कमी बता देते हैं। ये लोग महिलाओं के साथ बदतमीजी का भी आरोप पुलिस पर लगा रहे हैं।
सपा ने भी लगाए आरोप
सपा ने भी इसी तरह के आरोप भाजपा और प्रशासन पर लगाए हैं। सपा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि सहारनपुर में मतदान केंद्रों पर सत्ता के इशारे पर पुलिस और प्रशास मतदान प्रभावित कर रहा है। मुस्लिम मतदाताओं को वोट डालने से रोक जा रहा है। सपा ने इस पर चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है।
यह भी पढ़ें
घरों में जाकर झाडू और रुपए बांट रहा AAP कैंडिडेट गिरफ्तार, झाडू भी हो गईं जब्त
37 जिलों में पड़ रहे वोट
पहले चरण में 37 जिलों में वोटिंग होगी। इस चरण में 10 मेयर, 103 नगर पालिका परिषद चेयरमैन और 275 अध्यक्ष नगर पंचायत चेयरमैन का फैसला होना है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने पहले चरण में होने वाले 9 मंडलों के 37 जिलों में 4 मई को होने वाली वोटिंग की जानकारी तैनात किए गए प्रेक्षकों को दिए जाने के लिए कहा है। उत्तर नगरीय निकाय चुनाव पर राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने मतदान निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ कराने के निर्देश दिए हैं।