27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निकाय चुनाव: परेशान-हताश हुए इमरान मसूद लेकिन मायावती चुप, सपा का मिल गया ‘साथ’

UP Nikay Chunav: सहारनपुर में इमरान मसूद ने आरोप लगाया कि उनके वोटर्स को मतदान से रोका जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Imran masood news

इमरान मसूद (बीच में) बसपा में आने से पहले सपा और कांग्रेस में भी रहे हैं।

निकाय चुनाव के पहले चरण में सहारनपुर में भी वोटिंग हुई है। सहारनपुर में बसपा कैंडिडेट खदीजा मसूद के प्रचार की कमान उनके जेठ इमरान मसूद ने संभाले रखी। वहीं समाजवादी पार्टी से विधायक आशु मलिक के भाई नूरहसन मलिक कैंडिडेट हैं।

सपा और बसपा, दोनों दल प्रचार के दौरान मुख्य मुकाबले में मानी जा रही भाजपा से ज्यादा एक-दूसरे को कोसते रहे। प्रचार में सपा को घेरते रहे इमरान को मतदान के दिन एक बात के लिए अपनी पार्टी से ज्यादा सपा का साथ मिला।


इमरान के आरोपों को सपा ने माना सही
इमरान मसूद सहारनपुर में लगातार ये कहते रहे कि प्रशासन भाजपा की तरफदारी कर रहा है। मतदान के दिन गुरुवार को इमरान दिनभर कभी ट्वीट करके तो कभी प्रेस वार्ता के जरिए मुस्लिमों को रोकने का आरोप लगाते रहे। इमरान पूरे दिन सहारनपुर में परेशान रहे कि मुस्लिमों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है।

इमरान के आरोपों पर ना तो बहुजन समाज पार्टी ने ना ही मायावती ने कोई बयान दिया। पार्टी की ओर से कोई ट्वीट भी इस पर नहीं किया गया। वहीं समाजवादी पार्टी ने इमरान की बात को सही माना। इमरान की तरह सपा ने लगातार ये कहा कि मुस्लिमों को वोट देने से रोका जा रहा है।

सपा ने लगातार किए सहारनपुर के लिए ट्वीट
सपा ने अपने ट्विटर हैंडल से जिन दो जिलों में मुस्लिमों को मतदान से रोकने के आरोपों पर ट्वीट किए। उनमें सबसे ऊपर मैनपुरी तो दूसरे नंबर पर सहारनपुर ही है। गुरुवार को सहारनपुर के लिए सपा ने लगातार ट्वीट किए । 4 बार ट्वीट करते हुए सपा ने सहारनपुर से वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें कहा गया है कि मुस्लिमों को वोट डालने से रोकना का हर प्रयास हो रहा है। यही बात दिनभर सहारनपुर में बसपा नेता इमरान मसूद ने भी कहते रहे।

वोटिंग खत्म होने के बाद अखिलेश यादव ने जो प्रेस वार्ती की। उसमें भी उन्होंने यही आरोप लगाए। अखिलेश की बातों में भी यहां वो आरोप थे, जो इमरान मसूद ने लगाए। मसूद ने कहा कि पुलिस डंडे के दम पर चुनाव प्रभावित कर रही है तो अखिलेश ने कहा कि चुनाव लूटा जा रहा है।


यह भी पढ़ें: VIDEO: 'ई की मात्रा गलत बताकर वापस भेज रहे हैं...' सहारनपुर में मुस्लिमों ने लगाए क्या-क्या आरोप