सहारनपुर

UP News : नियम तोड़ने पर IAS ने खुद करवाया अपनी एस्कॉर्ट गाड़ी का चालान, फिर दिया 40 लाख का टारगेट!

UP News : नियम तोड़ने पर नगरायुक्त ने अपनी एस्कॉर्ट गाड़ी का चालान करवाया और निर्देश दिए हैं कि शहर में हर महीने कम से कम 40 लाख के चालान होने चाहिए।

सहारनपुरDec 18, 2024 / 08:00 pm

Shivmani Tyagi

नगर निगम के आईसीसी इंटीग्रेटिड कमांड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते नगर आयुक्त संजय सिंह

UP News : ट्रैफिक नियम तोड़ने पर सहारनपुर नगरायुक्त ने खुद अपनी एस्कॉर्ट गाड़ी का चालान करवा दिया। नगरायुक्त नगर निगम ने लगे कैमरों के ( ICCC ) इंटीग्रेटिड कमांड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि उनकी गाड़ी के पीछे चल रही एस्कॉर्ट ने भी ट्रैफिक नियमों को तोड़ा है। इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि ”चालान काटिए” यह सुनकर नगर निगम की टीम हैरान रह गई। नगर आयुक्त ने कहा कि गाड़ी चाहे किसी की भी हो ट्रैफिक नियम टूटा तो चालान होगा।

अब हर महीने कटेंगे 40 लाख के चालान ( UP News )

अपनी गाड़ी का चालान कटवाने के बाद नगर आयुक्त संजय सिंह ने निगम की टीम को टारगेट दिया कि अब हर महीने 40 लाख रुपये के चालान कैमरों की सहायता से काटे जाए। यानी साफ है कि नगर आयुक्त की स्कॉर्ट गाड़ी के हुए इस चालान का खामियाजा अब नगर वासियों को ही भुगतना पड़ेगा। एक बार फिर से बड़े स्तर पर चालान काटे जाएंगे। नगर निगम और पुलिस की टीम शहर भर में लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी आईसीसी से करते हुए चलान काटेगी।

शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर लगे हैं सीसीटीवी कैमरे

नगर निगम की ओर से शहर की सभी प्रमुख सड़कों और सभी कालोनियों में कैमरे में लगाए गए हैं। इन कैमरों की निगरानी नगर निगम में बने आईसीसी यानी इंटीग्रेटिड कमांड कंट्रोल सेंटर से होती है। ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर टीम वहीं से ऑनलाइन चालान कर देती है। अब नगरायुक्त ने इस टीम को नया टारगेट देते हुए कहा है कि हर महीने कम से कम 40 लाख रुपये कीमत के चालान काटने होंगे।
यह भी पढ़ें

नोएडा के एक प्ले स्कूल के टॉयलेट में लगा था हिडन कैमरा, टीचर को…

Hindi News / Saharanpur / UP News : नियम तोड़ने पर IAS ने खुद करवाया अपनी एस्कॉर्ट गाड़ी का चालान, फिर दिया 40 लाख का टारगेट!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.